CM Yuva Kaushal Kamai Yojana क्या है ? लाभ और पात्रता की शर्ते।

CM Yuva Kaushal Kamai Yojana MP : मध्यप्रदेश में अब पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओ को सरकार निजी उद्योग और बड़े संस्थानों में काम सीखने के लिए न केवल एक साल तक ट्रेनिंग देंगी, बल्कि ट्रेनिंग के दौरान 8000/- रूपए प्रति महीना स्टायपेंड भी देगी। यह घोषणा गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ पंचायत में यूथ पॉलिसी 2023 और यूथ पोर्टल को लॉन्च करने के साथ ही सीएम यूवा कौशल कमाई योजना (Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana) की भी घोषणा की।

CM Yuva Kaushal Kamai Yojana Kya hai मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मध्यप्रदेश सरकार की, बेरोजगार युवाओ के लिए एक ऐसी योजना है जिससे युवाओ को काम सिखने के साथ साथ, 8000/- रुपये प्रति महीने का स्टायपेंड भी मिलेंगा।

जिससे युवाओ में रोजगार के अवसर, स्किल डेवलोपमेन्ट और रोजमर्रा के खर्चो के लिए पैसे भी मिलेंगे। ऐसे में युवाओ को जल्दी नौकरी और स्टायपेंड के साथ कम्पनी की ओर से भी वेतन मिलने के और आगे नौकरी के अवसर बनेंगे।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के लाभ

  • प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए ट्रेनिंग मिलेंगी।
  • युवाओ को हर माह 8000/- रूपये सरकार की ओर से मिलेंगे और जिस कंपनी में ट्रेनिंग करेंगे उस कंपनी के तरफ से अलग से पैसे मिलेंगे।
  • इस योजना के बाद युवाओ को रोजगार के अधिक अवसर और स्किल में सुधार होंगा।

12 वी पास युवा, किसे और कैसे मिलेंगे मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना के 8000/- प्रति महीना।

12 पास ऐसे युवा जो भी बेरोजगार है, उन सभी व्यक्तियों को मिलेगी नौकरी और सभी को मिलेगा समान वेतन। इसलिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का निर्माण किया गया है। आवेदक कर्ता मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक कर्ता के पास वर्तमान में कोई नौकरी नहीं होनी चाहिए। आवेदक कर्ता की आयु 15 – 29 वर्ष के लगभग होनी चाहिए। और वह व्यक्ति 12 वी पास होना जरुरी है। ऐसे सभी युवा मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना के लिए पात्रता रखते है।

पात्र युवाओ को 1 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होंगा। जिसके बाद लाभार्थी की सूचि निकाली जायेंगी और एक 1 मई से लाभार्थी के खाते में पैसे आना सुरु हो जायेंगे। 12 वी पास युवा सीएम युवा कौशल कामई योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर पायेँगे है।

Eligibility Of CM Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023

  • युवा आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 15-29 आयु वर्ग में होना चाहिए।
  • MP CM Yuva Kaushal Kamai Yojana के आवेदक 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वर्तमान में कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (CM Yuva Kaushal Kamai Yojana MP) के लिए 1 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 1 जुलाई से चयनित युवाओ के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की इसके लिए बजट में अलग से प्रावधान करेंगे। फ़िलहाल एक लाख आवेदकों के लिए बजट तैयार है और यदि एक लाख से ज्यादा आवेदन आए तो बजट में आवंटन बढ़ा देंगे।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। आप आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल yuvaportal.mp.gov.in पर मुख्यमंत्री युवा कौशल कामई योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पा सकते हैं। 01 जून 2023 से शुरू होने वाली इस योजना के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सीएम युवा कौशल कामई योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in लॉंच हो चुकी है।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ तिथि: 1 जून 2023
  • युवा कौशल कमाई योजना लाभार्थियों को पहला भुगतान: 1 जुलाई

सीएम का दावा, यह है दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिस योजना।

अपने अविभषण के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया की मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (CM Yuva Kaushal Kamai Yojana) दुनियाँ की सबसे बड़ी अप्रेंटिस योजना होंगी। इससे अभी एक लाख युवाओ को लाभ देने का प्रावधान है ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर इसके लिए और बजट बढ़ाया जायेंगा।

नोट : योजना के बारे में अधिक जानकारी आते ही आपको इसी ब्लॉग पर अपडेट दिया जायेंगा।

यह भी पढ़े –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *