EPFO के नए हेल्पलाइन Toll-free नंबर पर मिलेंगी, पीएफ, पेंशन की जानकारी

EPFO ने हाल ही में अपना नया हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर (EPFO New Helpline Toll free Number) जारी किया है। EPFO ने 12 मई 2023 को ट्वीट कर अपने नए हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर के बारे में जानकारी दी और बताया की “ईपीएफओ हेल्पलाइन नंबर 14470 पर फ़ोन कर आप प्राप्त कर सकते हैं ईपीएफओ से संबंधित सभी जानकारी”

क्या है EPFO New Helpline Toll free Number

EPFO का नया हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14470 है जिसपर सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे के बिच, पीएफ खाताधारक, पेंशन खाताधारक और EDLI बिमा खाताधारक कॉल करके अपनी समस्याओ का समाधान प्राप्त कर सकते है।

EPFO के नये हेल्पलाइन नंबर 14470 पर आप हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, बंगाली असमिया और अंग्रेजी जैसे देश में बोले जाने वाली प्रमुख भाषाओ में अपने पीएफ, ईपीएस 95 पेंशन और ईडीएलआई बिमा से जुड़े सवालो के जवाब जान पाएंगे।

EPFO All Helpline Toll free Number

आपको बता दे की EPFO के इसके अलावा भी अलग लग कार्यो के के लिए टोलफ्री नंबर है जिनकी सूचि आपको निचे दी गई है।

EPF All Helpline Numberकार्य
9966044425पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए टोलफ्री मिस्डकॉल नंबर
7738299899SMS से पीएफ का बैलेन्स चेक करने के लिए नंबर
14470 EPFO का नया टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर
helpdesktollfree number 1800118005
EPFO Whatsaap NumbarEPFO के सभी ऑफिस के व्हाट्सअप नंबर
EPFO Help Pageepfo के सभी इम्पोर्टेन्ट लिंक
https://epfigms.gov.in/PF, Pension, EDLI से जुडी शिकायतो के लिए ऑनलाइन पोर्टल

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी और EPFO All Helpline Toll free Number से आपके पीएफ, पेंशन और बिमा सम्बन्धी समस्या के समाधान में मदद मिलेगी।

यह भी पढे :

Leave a Comment