CBT मीटिंग के दिन मीटिंग स्थल पर प्रभावी ढंग से धरना प्रदर्शन की तैयारी।
Preparation for effective picketing at the meeting venue on the day of the CBT meeting – राष्ट्रिय संघर्ष समिति (एनएसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पत्र को जारी करते हुए जानकारी दी है की, यदि ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांगे जल्द पूरी नई की गई तो CBT मीटिंग के दिन, मीटिंग स्थल पर प्रभावी ढंग से धरना प्रदर्शन किया जायेंगा।
रास्ता रोको आंदोलन की पर बोले अशोक राउत।
राष्ट्रिय संघर्ष समिति (एनएसी) के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने अपने सन्देश में कहा की, आप सभी ईपीएस 95 पेंशनधारको ने बड़े ही शौर्य व धैर्य के साथ दिनांक 15.03.2023 को EPS 95 पेंशनर्स बचाओ आभियान अंतर्गत देश के महत्त्व पूर्ण 200 से अधिक स्थानों पर सड़कों पर उतरकर, रास्ता रोको आंदोलन प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न किया। यह रास्ता रोको आंदोलन,आने वाले समय में NAC के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।
इस आंदोलन ने इस अमानवीय व्यवस्था के प्रति अपना रोष भी प्रकट किया, सरकार तक अपनी भावनाओं को पहुंचाया व माननीय प्रधानमंत्री जी को उनका वचन निभाने हेतु संदेश भी दिया। यह आप सभी के द्वारा किया गया वह सत्कर्म है जो हमारी 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने में सहायक सिद्ध होगा।
CBT की बैठक स्थल पर आंदोलन की तैयारी।
प्रिय साथियों, संसद के इसी सत्र में/आगामी CBT मीटिंग में हमारी मांगे मंजूर हो, इस लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपने अपने क्षेत्र के सम्बन्धित सांसद महोदय को हमारे आंदोलन की जानकारी देना, हमारी हो रही अधोगति, हमारी भावनाओं व रोष को उन तक पहुंचाना व उन्हें आगामी आंदोलन की नोटिस देना नितांत आवश्यक है।
आप सभी से निवेदन है कि इस संदेश के साथ प्रसारित किया जा रहा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम का पत्र –
- अपने अपने क्षेत्र के मंत्री/सांसद महोदय को या उनके कार्यलय में सौंपे। जहां तक हो सके, प्रत्यक्ष मिलें/उनसे फोन पर बातचीत करें।
- उपरोक्त पत्र पर हस्ताक्षर कर, संबंधित मंत्री/सांसद महोदय का नाम लिखकर पत्र को अविलंब माननीय प्रधानमंत्री/श्रममंत्री जी को ईमेल द्वारा भेजने की व्यवस्था करें व उसकी एक प्रति NAC के email id – [email protected] पर भी भेजें।
जहां तक CBT सदस्यों के संपर्क की बात हैं, हम स्वयं अपनी NAC की विशेष टीम के साथ इस कार्य में लगे हुए हैं। दिनांक 27 व 28 मार्च 2023 को आगामी CBT मीटिंग के दिन मीटिंग स्थल पर प्रभावी ढंग से धरना प्रदर्शन हेतु भी योजना बनाई जा रही है।



यह भी पढ़े –
- EPFO CBT Next Meeting Date 2023 : सीबीटी की बैठक कब है ?
- EPS 95 Higher Pension से जुड़े 25 सवालों के जवाब !
Related Posts

ईपीएस 95 पेंशनरो ने ईपीएफओ आफिस का घेराव कर पेंशनवृद्धि की माँग की।

पीएफ पेंशन | सांसद चाहते हैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तत्काल कार्रवाई !
