EPFO CBT Next Meeting Date 2023 : सीबीटी की बैठक कब है ?

EPFO CBT Next Meeting Date – कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (EPFO) के निर्णय लेने वाली केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक वर्ष में 2-3 बार होती है। और संघठित क्षेत्र में आने वाले कर्मचारी और उनसे जुडी योजनाओ जैसे पीएफ, पेंशन, EDLI, आदि पर सांसोधन, सुधार, ब्याज दरों में इजाफ़ा, e-shram card से जुडी सुविधाएं आदि में संसोधन किया जाता है।

ऐसे ही ईपीएफओ की आने वाली सीबीटी की अगली बैठक (EPFO CBT Next Meeting Date 2023) 25 और 26 मार्च 2023 होंगी। जिसकी अध्यक्षता श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव जी करेंगे। और इस बैकठ में कई बड़े फैसले लिए जायेंगे।

CBT Kya Hai In Hindi सीबीटी क्या होता है ?

सीबीटी (CBT) कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (EPFO) के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च समिति है जो वर्ष में 2-3 बार और आवश्यकता पड़ने पर ज्यादा भी मीटिंग बुला कर कर्मचारियों से जुडी योजनाओ में आवश्यकता अनुसार संसोधन, पीएफ में ब्याज दर, ईपीएफ पेंशन, EDLI बिमा आदि का लेखा जोखा देखती है।

CBT की समिति में 42 सदस्य होते है। जिसके अध्यक्ष श्रम मंत्री और सचिव ईपीएफओ सीपीएफसी होते है। जिसमे से 10 कर्मचारियों का पक्ष, 10 नियोक्ता का पक्ष और बाकि के सरकार का पक्ष रखते हुए, जरुरी निर्णय लेते है।

related post :

EPFO CBT Next Meeting Date 2023 कब होंगी सीबीटी की अगली बैठक।

The 233st meeting of the central board of trustees (CBT) of EPFO will be held on 26 and 26 march 2023.

कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (EPFO) ने एक सर्कुलर जारी कर सीबीटी की अगली बैठक के बारे में जानकारी दी है, सीबीटी की 233 वी बैठक (EPFO CBT Next Meeting Date 2023) 25-26 मार्च को होंगी । जैसा की आपको अवगत हो फ़रवरी-मार्च में सीबीटी की एक बैठक होती ही है, जिसमे पीएफ खाताधारकों को मिलते वाले ब्याज की दर समेत अन्य मुद्दों को शामिल किया जाता है। ऐसे में आने वाली बैठक में भी EPF pension, EPFO, E shram card को लेकर बड़ा फैसला होने की उम्मीद है। और इसी लिहाज से इस बैठक में पीएफ खाताधारक, ईपीएस 95 पेंशनर्स और ई श्रम कार्ड धारको को बड़ी उम्मीद लगी हुई है।

EPF Pension पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागु करने पर नजर।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएस 95 पेंशनर्स के कई केस पर अपना अंतिम निर्णय दिया है। जिसे लागु करने पर भी CBT की इस बैठक को महत्पूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में ही EPFO की ओर नोटिफिकेशन और स्पष्टीकरण जारी किया जायेंगा।

ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की चल रही है मांग !

पिछले 6-7 वर्षो से ईपीएस 95 पेंशनर्स अपनी न्यूनतम पेंशन 7500 प्रति महीना करने उसे मंहगाई भत्ते से जोड़ने समेत चारसूत्रीय मांगो के लिए प्रयासरत है। ऐसे में हाल ही में श्रम मंत्रालय से एक विशेष बैठक हुई है। इलसिए भी न्यूनतम पेंशन पर इस सीबीटी की बैठक में जोर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े :

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *