Restoration of old pension

Restoration of old pension : हिमाचल प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पुरानी पेंशन बहाली को चुनावी मुद्दा बनाया था। कांग्रेस ने सत्ता में लौटने पर ओपीएस (OPS ) लागू करने का वादा किया था। लोहड़ी के मौके पर शुक्रवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने ओपीएस को राज्य में लागू करने की घोषणा कर दी है।

हिमाचल में लागु हुई पुरानी पेंशन OPS

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की घोषणा कर दी है. सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हिमाचल में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बड़ा मुद्दा बन गया था।

आपको बता दे की इससे पहले कंग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन स्कीम लागु हो चुकी है।

Restoration of old pension In Himachal Pradesh

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है। आज लोहडी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे.”

आपको बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में दो बड़े चुनावी मुद्दे थे। जिनमे सरकारी कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली और दूसरा मुद्दा था अग्निवीर भर्ती स्कीम का विरोध। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी कर्मचारियों से वादा किया था कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो वो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेगी। अब सीएम सुक्खू ने अपना वादा निभाया है। और प्रदेश के सरकरी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी है।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *