देश भर के EPFO कार्यालयों पर ईपीएस 95 पेंशनर्स का जोरदार प्रदर्शन।

EPS 95 pension news today 2023 : देश के 69 लाख वृद्ध ईपीएस 95 पेंशनर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 04.11. 2022 को हायर पेंशन को लेकर अपना फैसला सुनाया, जिसे लागु करने के लिए EPFO को 8 सप्ताह का समय दिया था। जिसके जवाब में ईपीएफओ ने 29.12.2022 को एक सर्कुलर जारी किया। जिसमे लाभार्थी ईपीएस 95 पेंशन धारको के लिए गाइडलाइन जारी की, जससे ईपीएस 95 पेंशनधारक नाखुश है।

पेंशनर्स ने श्रम मंत्रायल को इस सर्कुलर को वापस लेने के लिए 09.01.2023 तक का समय दिया था। जिसके बाद 10.01.2023 को देश के सभी ईपीएफओ कार्यालयों पर प्रदर्शन करने की घोषणा भी की थी। जिसके तहत कल लगभग देश के सभी ईपीएफओ कार्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन हुआ।

EPS 95 pension news today 2023 : EPFO कार्यालयों पर ईपीएस 95 पेंशनर्स प्रदर्शन।

पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत ईपीएफओ द्वारा जारी दिनांक 29 दिसंबर 2022 के परिपत्र के विरोध में देश के लगभग सभी EPFO कार्यालयों पर ईपीएस 95 पेंशनर्स ने अपनी न्यूनतम पेंशन समेत चारसूत्रीय मांगो को मंजूर करने, EPFO Circular को वापस लेने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हायर पेंशन का लाभ सभी को देने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राऊत जी के निर्देशानुसार कल दिनांक 10 जनवरी 2023 को भोपाल, गोवा, खंडवा, अकोला, औरंगाबाद, चित्तौड़गढ़, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, देहरादून, बड़ोदरा, पश्चिम बंगाल आदि गई क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय, जिला अधिकारी कार्यालयों पर ईपीएस 95 पेंशनर साथी इकट्ठा हुए। काली पट्टी बांधकर, जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन कर ईपीएफओ द्वारा दिनांक 29 दिसंबर 2022 परिपत्र की होली जलाई गई।

इसके बाद ईपीएफओ अधिकारियो से इस सर्कुलर को वापस लेने, न्यूनतम पेंशन में वृद्धि करने, सभी पेंशनर्स को मुफ्त मेडिकल सुविधा देने तथा देश के ईपीएस 95 पेंशनर्स को, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार लाभ देने लिए ज्ञापन सौपा गया।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment