श्री नितिन गडकरी व सांसद हेमा मालिनी का ईपीएस 95 पेंशन वृद्धि का वादा !

अपनी न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर ईपीएस 95 पेंशन भोगी लगातार संघर्ष कर रहे है 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन के बाद NAC समिति की एक टीम ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी व सांसद हेमा मालिनी जी से दिल्ली में मुलाकत की है और श्री नितिन गडकरी व सांसद हेमा मालिनी जी ने ईपीएस 95 पेंशन वृद्धि का वादा भी पेंशनभोगियो से किया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ईपीएस 95 पेंशनधारको की मुलाकात

एनएसी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत के निर्देशानुसार NAC की केंद्रीय टीम ने दिल्ली पहुंचकर विशेष अभियान अंतर्गत मा. श्री नितिन गडकरी जी, मा. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री जी से मुलाकात की है।

एनएसी की टीम ने EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा, EPFO की उदासीनता के कारण पेंशनर्स में व्याप्त रोष से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया व दिनांक 30.07.2024 को माननीय श्रम मंत्री जी के साथ NAC प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए अविलंब न्याय प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया।

Nitin Gadkari promise EPS 95 pension hike

ज्ञापन स्वीकारते समय नितिन गडकरी जी ने कहा कि हम आपकी भावनाओं व तथ्यों को समझते हैं. सरकार द्वारा आपकी मांगों को मंजूर करने के संदर्भ में इस बार फिर से अपने स्तर से प्रयत्न करता हूं। इसी के साथ ही माननीय मंत्री महोदय जी ने उनके निजी सचिव जी को इसी संदर्भ में कुछ दिशा निर्देश भी दिए।

उनके इस वक्तव्य पर NAC प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा गया कि – माननीय महोदय जी के शब्द ही हमारे लिए प्रमाण है. कृपया हमें शीघ्र प्रदान करवाकर कृतार्थ करें. NAC की 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा, महाराष्ट्र के NAC नेता श्री संजय पाटील शामिल रहे।

सांसद हेमा मालिनी ने फिर से किया ईपीएस 95 पेंशन वृद्धि का वादा !

दिनांक 08.08.2024 को NAC के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में EPS95 पेंशनर्स की शुभचिंतक मा. सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी से विशेष मुलाकात की।

EPS95 पेंशनर्स की व्यथा, अत्यल्प पेंशन व मेडिकल सुविधा के अभाव में बढ़ती हुई पेंशनर्स की मृत्यु दर, EPFO की उदासीनता व सरकार द्वारा अभी तक ठोस दिशा निर्देश / निर्णय न लिए जाने के कारण पेंशनर्स में व्याप्त रोष से मा. सांसद महोदया जी को अवगत कराया।

मा. सांसद महोदया जी ने NAC प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों को स्वीकार करते हुए कहा कि – मैं आप सभी की वेदनाएं समझती हूं व पिछले 4 वर्षों से प्रयत्नशील हूं. यह सत्य है कि अभी तक आप लोगों को न्याय नहीं मिल सका है लेकिन जो कार्रवाई चल रही है उसकी थोड़ी बहुत जानकारी मुझे भी है. मैं शीघ्र ही पुनः मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से मिलकर आप सभी EPS95 पेंशनर्स को जल्दी से जल्दी न्याय प्रदान करवाऊंगी, आप लोग निराश न हों।

MP Hema Malini promise EPS 95 pension hike

NAC प्रतिनिधि मंडल ने मा. सांसद महोदया जी का आभार व्यक्त करते हुए उनसे आग्रह किया कि, किसी भी हालत में हमारी मांगों को, मा. श्रममंत्री जी के द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2024 को NAC के प्रतिनिधि मंडल को दिए हुए आश्वासन अनुसार दिनांक 31.08.2024 तक पेंशनर्स की मांगों को कृपया मंजूर करवाएं।

NAC की 5 सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चौधरी पूरनसिंह जी, महाराष्ट्र के NAC नेता श्री संजय पाटील व मथुरा के जिला सचिव धर्मसिंह पहलवान शामिल रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment