EPS 95 taja khabar : पेंशनभोगियो का इपीएफओ दफ्तरों पर धरना ज्ञापन

EPS 95 taja khabar : NAC के बैनर तले, राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज देश भर के EPFO कार्यालयों पर NAC द्वारा EPFO पर धरना दिया गया। बारिश के बावजूद बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के पेंशनभोगी और कार्यरत कार्मिकों ने इसमें भाग लिया। EPFO पर NAC द्वारा दिए गए धरने में अब तक का यह सबसे बड़ा धरना-प्रदर्शन हुआ। धरने में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की और चेतावनी दी कि पेंशनर अब झूठे आश्वासन पर विश्वास नही करेंगे और देशभर में आन्दोलन करेंगें।

EPS 95 taja khabar

आज देश भर के इपीएफओ कार्यालयों पर NAC के बैनर तले धरना दिया गया समिति के अध्यक्ष अशोक रावत ने महाराष्ट्र में मोर्चा सम्हाला तो राष्ट्रिय सचिव वीरेन्द्रसिंह राजावत ने दिल्ली जाकर श्रम मंत्री को ज्ञापन सौपा। भोपाल, नागपुर, लखनऊ समेत कई राज्यों के जिलों में भी इस आंदोलन में लोगो ने भाग लिया।

लखनऊ में भी EPFO का किया घिराव

लखनऊ में एनएसी समिति की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा गीता वर्मा (जिनका कल ही आँखों का ऑपरेशन हुआ है उसके बावजूद भी) नेतृत्व में केंद्रीय श्रम मंत्री के नाम का ज्ञापन ईपीएफओ कमिश्नर नवीन कनौजिया को दिया गया।

EPFO कमिश्नर ने धरना स्थल पर आकर पेंशनरों की समस्याएं सुनी और अपनी बात भी सबके सम्मुख रखी। धरने में आवश्यक वस्तु निगम, अपट्रान, रोडवेज,पी सी एफ, आईटीआई, एच ए एल, सीड कॉरपोरेशन, वन निगम, सेतु निगम, निर्माण निगम, रिलांयस इन्डिया, मोहन मिकीनस , विक्रम काटन मिल्स, स्कूटर इंडिया, एल एम एल, चीनी मिल आदि अनेक संस्थाओं के पेंशनरों ने भाग लिया ।

धरना स्थल पर सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी, राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ,प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, आर एन द्विवेदी,पीके श्रीवास्तव,दिलीप पांडे, सुभाष चौबे, उमाकांत सिंह, अशोक बाजपेई, सतीश अग्निहोत्री, विजय सिंह, रमेश श्रीवास्तव, नरेश रॉय, नासिर खान, जी के बहल, गीता वर्मा,सुनीता सोनकर, अखिलेश दयाल आदि ने संबोधित किया । धरने को सभी प्रमुख समाचार पत्रों के रिपोर्टर और फोटोग्राफर के साथ साथ भारत समाचार TV और NDTV चैनल ने कवर किया।

कानपूर में ईपीएस 95 पेंशन को लेकर प्रदर्शन

कानपुर में भी ऑल इंडिया ई पी एस 9 5 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय कमांडर श्री अशोक रावत जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी द्वारा दिए गए निर्देशानुपालन में प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री ओम शंकर तिवारी जी शहर के वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवम समिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ला जी तथा महिला बिंग की प्रांतीय महामंत्री सम्मान्नीया श्रीमती सुधा निगम जी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ।

मंडल के समस्त जिलों के सम्मानित पदाधिकारियोॅ सदस्यों पेंशनरों की भारी संख्या बल के साथ क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय सर्वोदय नगर कानपुर में उपस्थित होकर भविष्य निधि आयुक्त कानपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री जी आदरणीय श्रम मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौॅपने हेतु धरना प्रदर्शन के साथ मंडल अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव जी की अध्यक्षता में सभा की गई।

इंकलाबी नारों के साथ श्री ओम शंकर तिवारी जी ने सरकार को चेतावनी देते हुये अपने संबोधन में कहा की विगत 8 वर्षों से लगातार विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर श्रम मंत्री वित्त मंत्री केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्रम सचिव वित्त सचिव एवं माननीय प्रधानमंत्री जी से दो बार वार्ता मेॅ दिये गये आश्वासन के बाद आज तक मांगे मंजूर नहीं की गई यदि हमारी चार सूत्रीय मांगे पेॅशन रुपया 7500 + डिये पति-पत्नी को आयुष्मान योजना अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगे हरियाणा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभाओं के उप चुनाव के पहले यदि मंजूर नहीं की गई तो सरकार का खुल कर विरोध करते हुये करारा जवाब देंगे।

eps 95 today news

वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं समिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ला जी ने मंडल एवं जिलों के पदाधिकारियोॅ से जोर देकर कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे पेॅशनरोॅ को संगठन से जोडेॅ क्योॅ कि संख्या बल ही संगठन की शक्ति होती है इसलिए इसी शक्ति के साथ सरकार से आखरी दम तक लड़ना है और अपना हक लेकर रहना है।

मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक उत्तर प्रदेश जय रूप सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा किष 30 से 35 वर्ष तक रात दिन खून पसीना बहाकर देश के विकास में योगदान किया और अपने खून पसीना की कमाई से पेंशन फंड में पैसा जमा किया की अंत में बुढ़ापा सुखमय व्यतीत होगा लेकिन आज आसमान छूती हुई भीषण महंगाई में पेंशन मात्र रुपया 500 से 3000 तक मिल रही है क्या इतनी कम पेॅशन में सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक जीने लायक पर्याप्त है यह संवेदन हीन हठ धर्मी सरकार यदि हमारे मांगे शीघ्र मंजूर नहीं करती है तो आखरी दम तक लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।

सभा को सर्वश्री सुंदरलाल पांडे जी श्रीमती सुधा निगम जी बसंत लाल विरजन बाबू सचान लालमन धुरिया अरुण कुमार चतुर्वेदी आरके पांडे एसपी मिश्रा सुधीर मिश्रा उदयवीर सिंह पुत्तू सिंह यादव रामदयाल शर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।

भोपाल में भी ईपीएस 95 पेंशनर्स ने दिया धरना।

E.P.S. 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति भोपाल द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अरेरा हिल्स भोपाल माननीय केंद्रीय श्रम मंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय आयुक्त श्री अमिताभ प्रकाश जी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भोपाल को सेेापा गया और उनसे यह अनुरोध भी किया गया आप उक्त ज्ञापन अपनी सिफारिश के साथ माननीय केंद्रीय श्रम मंत्री महोदय को शीघ्र ही भिजवाने का कष्ट करें ज्ञापन में लिखी लंबित चार सूत्री मांगों का शीघ्र निराकरण हो सके, पेंशनरों को राहत की सास मिल सके।

eps 95 pension ka kya huaa

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे आज के धरना प्रदर्शन आंदोलन में भोपाल विदिशा के साथ-साथ सीहोर नर्मदा पुरम के काफी संख्या में पेंशनर साथी मौजूद थे सभी ने एक स्वर में लंबित चार सूत्रों का शीघ्र निराकरण करने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment