ops news today

Protest in Delhi for restoration of old pension on 01 October : पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा का विरोध तेज हो गया है। 30 जुलाई को लखनऊ में, महिला अधिकार सम्मेलन किया गया। जिससे कि महिलाएं भी पुरानी पेंशन के आंदोलन में तेजी से हिस्सा ले सके और 01 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में अटेवा का विरोध प्रदर्शन होंगा।

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का कहना है कि पुरानी पेंशन को लेकर अब पूरे देश के कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। आंदोलन में बड़े स्तर पर महिलायें भी भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने से लोगों का अटेवा पर विश्वास बढ़ा है। शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन हर हाल में लेके रहेगा।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा का विरोध तेज।

पुरानी पेंशन को लेकर पूरे प्रदेश में अटेवा की तरफ से 15 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वही सांसदों के द्वारा घंटी बजाओ अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे सांसदों विधायकों को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए पुरजोर लगाया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के उपाध्यक्ष श्रवण सचान ने कहा कि आज पूरे देश मे अटेवा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का ही परिणाम है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हुई है।

एक अक्टूबर को दिल्ली में होंगा आंदोलन।

पुरानी पेंशन के लिए एक अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियां तेज हो गई है। जिसमे अटेवा के अलावा अन्य श्रमिक संगठनों के कर्मचारी भी भाग लेंगे। कर्मचारियों का मानना है की, नई पेंशन नीति कर्मचारियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है कि इसको किसी भी स्तर पर स्वीकार किया जाएगा।

घंटी बजाकर कर्मचारियों ने सरकार को चेताया, दिया ज्ञापन

अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच ने विभिन्न संगठनों के साथ शनिवार को भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग लेकर जिला मुख्यालय की सड़को पर घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सांसद विनोद सोनकर को उनके संसदीय कार्यालय सरसहाल में पहुंचकर ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया है की केंद्र सरकार की नौकरियों में पहली जनवरी 2004 से और राज्य सरकार की नौकरियों में पहली अप्रैल 2005 से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की व्यवस्था ख़त्म कर दी गई है। इनके लिए नई पेंशन स्कीम लागू गई है। यह कर्मचारी हितो के खिलाफ है। पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से बहाल की जाए।

अटेवा के जिला संयोजक कुशल सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लम्बें समय से आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में अटेवा ने विभिन्न संगठनो के साथ सांसद को ज्ञापन सौंपा है।

सांसद विनोद सोनकर ने कर्मचारियो को आश्वासान देते हुए कहा की पुरानी पेंशन बहाली हेतु सदन में मांग की जाएगी। ज्ञापन देने वाली में रमेश चंद्र, नयन सिंह, राजेंद्र सिंह, धीरज सिंह यादव, आशीष कुमार, डॉ. अभिषेक सिंह, आकाश सिंह, सोहन लाल, मनोज कुमार, राम जी, पंकज, रविंद्र प्रताप सिंह, अजीत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *