EPFO के पास 63 हजार करोड़ ब्याज, फिर भी ईपीएस 95 पेंशन में वृद्धि नहीं ?

EPFO has 63 thousand crore annual interest, still why no increase in EPS 95 pension : ईपीएस 95 पेंशन धारको, राष्ट्रीय संघर्ष समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा चित्तौड़गढ़ के सांसद एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सीपी जोशी जी को ज्ञापन देते हुए दो टूक जवाब मांगा। सांसद, मंत्रियों, श्रम मंत्री, प्रधानमंत्री सभी ने कई बार आश्वासन दिए, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी हमारी 4 सूत्री मांगे क्रियान्वित क्यों नहीं हुई।

जबकि ईपीएस 95 पेंशन धारको ने नौकरी के दौरान पेंशन फंड में लाखों रुपए जमा कराया, पेंशन फंड में 7.8 लाख करोड रुपए जमा है। जिसका ब्याज सालाना 63 हजार करोड रुपए और कर्मचारियों द्वारा प्रतिवर्ष 90 हजार करोड रुपए जमा हो रहा है।

केवल प्रतिवर्ष का 63 हजार करोड़ रुपए ब्याज से हमें ₹9000 प्लस डीए आसानी से मिल सकता है सरकार का एक पैसा भी खर्च नहीं हो रहा है हठधर्मिता छोड इच्छाशक्ति को क्रिया शक्ति में क्रियान्वयन कीजिए किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता नेता पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर सकते हैं लेकिन नेता और पार्टी को सिर्फ और सिर्फ जनता चुनती है। हम 28 करोड़ मतदाता किसी भी सरकार को बनाने में अहम भूमिका रखते हैं।

EPS 95 pension holders gave memorandum to Chittorgarh MP CP Joshi

ईपीएस 95 पेंशन धारको की बाते सुन सांसद महोदय ने जवाब दिया आपकी मांगे मेरे संज्ञान में है अति शीघ्र आपका काम होगा उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की मीटिंग है उसमें इस मुद्दे को रखूंगा और आपका काम अवश्य होगा।

क्या है ईपीएस 95 पेंशन धारको की मांगे।

  • न्यूनतम पेंशन को 1000/- से बढ़ाकर 7500/- प्रति महीना किया जाये, साथ ही उसमे मंहगाई भत्ता भी जोड़ा जाये।
  • ईपीएस 95 पेंशनर्स को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, सही मायने में न्याय प्रदान किया जाये।
  • पेंशनर्स और उनकी पति/पत्नी को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाये।
  • जिन पेंशन धारको को योजना में शामिल नहीं किया है उन्हें योजना में शामिल कर न्यूनतम 5000/- रुपये दिया जाये।

यह भी पढे :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *