EPF95 pension में वृद्धि के लिए, हेमा मालिनी से मिले, अशोक राऊत।

EPF95 pension की वृद्धि के लिए ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने, एनएसी की सेन्ट्रल टीम के साथ मिलकर, दिनांक 02.08.2023 को मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया।

EPF95 pension Hike latest news

आपको बता दे की राष्ट्रीय संघर्ष समिति [NAC] दिनांक 01.08.2023 से 15.08.2023 देशव्यापी आक्रोश पखवाड़ा मना रही है जिसके तहत सभी सांसदों विधायकों को ज्ञापन सौपे जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 02.08.2023 को मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी से भी प्रत्यक्ष मुलाकत कर उन्हें भी ज्ञापन सौपा गया है।

NAC चीफ ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आश्वासित करने के बाद भी अभी तक हम न्याय की प्रतीक्षा में ही हैं जब कि हमारे साथी एक एक करके न्याय की प्रतीक्षा में इस संसार से बिदा हो रहें हैं।

माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी ने कहा कि – आप लोग निराश न हो, थोड़ा सा और धैर्य रखे.मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि EPS 95 पेंशनर्स की मांगे जल्दी मंजूर हो।

पेंशनर्स को मिल रहा सिर्फ आश्वाशन।

आपको बता दे की यह पहली बार नहीं है जब ईपीएस 95 पेंशनर्स, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी से मिल रहे है इससे पहले भी हेमा मालिनी जी समेत प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, श्रम मंत्री और वित्त मंत्री से भी मिलकर प्रत्यक्ष ज्ञापन और अपनी समस्याये बताई गई है लेकिन अभी तक पेंशनर्स को केवल आश्वाशन ही मिला है।

EPF95 pension धारको को अभी सरकार की ओर से न्यूनतम 1000/- रुपये पेंशन का प्रावधान है। लेकिन विभिन्न नियमो के चलते कई ईपीएस पेंशनर्स को एक हजार रुपये भी नहीं मिल पाते है।

ऐसे में ईपीएस 95 पेंशनर्स न्यूनतम पेंशन को 1000/- से बढ़ाकर 7500/- रुपये करने उसे मंहगाई भत्ता से जोड़ने और पेंशनधारको के परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *