भारत सरकार “श्रम और रोजगार मंत्रालय” की ओर से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत, तक़रीबन 38 करोड़ श्रमिकों के लिए ई श्रम कार्ड (E shram card) बनाये जा रहे है। जिससे की सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा तैयार कर सके और उन्हें विभिन्न तरह की सामाजिक सुरक्षा योजना, बिमा योजना, डारेक्ट बैंक ट्रांफर बैनिफिट और रोजगार योजनाए जैसी कई योजनाओ का लाभ दिया जा सके।
वर्तमान में ई श्रम कार्ड धारको को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ क्लेम और 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बिमा कवर दिया जा रहा है। इस पोस्ट में हम ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करना है (e shram card me sudhar kaise kare in hindi) ई-श्रम कार्ड में Update (e shram card correction online) कैसे करना है यह जानेंगे।
ई श्रम कार्ड क्या है (e shram card kya hai) और ई श्रम कार्ड के क्या फायदे है। इसके बारे में हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके है। यदि आपने ई श्रम कार्ड (e shram card) बना लिया है और अब आप अपने ई श्रम कार्ड में सुधार करना चाहते है। तो इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की ई श्रम कार्ड में नाम कैसे सुधारे (e shram card me name change kaise kare), ई श्रम कार्ड में पता कैसे बदले (how to change address in e shram card), ई श्रम कार्ड में जन्मतिथि कैसे ठीक करे (update date of birth in e shram card) और ई श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर (Mobile Number) पेशा (occupation) बैंक की जानकारी आदि में सुधार (e shram card me sudhar kaise kare in hindi) कैसे करे?
e shram card kya hai ई श्रमिक कार्ड क्या है ?
ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों का डाटाबेस है। जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पाएंगी की कितने मजदूर कीस वेशष कार्य को करने वाले है। और क्या क्या स्किल, एजुकेशन उनके पास है। जिनके हिसाब से उनके लिए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाए, सामाजिक सुरक्षा योजनाए और रोजगार योजनाओ का लाभ दिया जायेंगा। अभी सरकार की ओर से ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card धारको को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ क्लेम और 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल क्लिम बिमा दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए और इ श्रम कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गए पोस्ट जरूर पढ़े –
e shram card eligibility कौन बना सकता है ई श्रम कार्ड।
- असंगठित क्षेत्र कामगार जैसे : ऑटो चालक, मिस्त्री, मकान पे काम करने वाले, ठेला चलाने वाले, ठेला लगाने वाले, सब्जी, फल बेचने वाले, खेती में काम करने वाले, गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है आदि।
- जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
- जो EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।
- जिसके पास आधार कार्ड , मोबाइल नंबर, बैंक खाता हो वह असंगठित क्षेत्र का कामगार अपनी बेसिक जानकारी देकर ई श्रम कार्ड (e shram card) बना सकता है।
e shram card me sudhar kaise kare ई-श्रम कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि कैसे सुधारे ?
यदि आप अपने ई श्रम कार्ड (e shram card) में नाम (Name) पता (Address) जन्मतिथि (DOB) मोबाइल नंबर (mobile number) या अपना पेशा (occupation) आदि में कोई बदलाव (e shram card correction online) करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ई श्रम कार्ड पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर जाये। अपडेट (Update) बटन पर क्लिक करे।
अब आप “ई श्रम कार्ड” सेल्फ रजिस्ट्रेशन (self registration) के पेज पर पहुंच जायेंगे। यहाँ अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा डाले और send OTP पर क्लिक करे।
अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेंगा उसे इंटर करे और सबमिट (Submit) बटन पर क्लीक करे।
अब अपना आधार नंबर (Aadhar Number) डाले और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने Download UAN Card और Update Profile का ऑप्शन आयेंगा। यहाँ update profile पर क्लिक करे।
अब आपके सामने आपकी जानकारी (personal information), पता (Address), शिक्षा और कमाई (Education and Income), पेशा और कौशल (occupation and skill), बैंक जानकारी (Bank Account Detail), और प्रोफाइल (Profile) जैसे ऑप्शन आते है। जिनमे से आपको जो भी चीज़े अपडेट या चेंज करनी है उसे आप अपडेट करके सुधार कर सकते है।
Personal Information – इस सेक्शन में आप मोबाइल नंबर, Gmail ID, नाम, पिता का नाम, मैरिटल स्टेटस, सोशल कैटगरी, अपने नॉमिनी का नाम आदि में सुधार कर सकते है।
Address – इस सेक्शन में आप अपना पता (Address) में कोई गलती हुई है उसे सुधार कर सकते है। और आप प्रवासी मजदुर (Migrant Worker) है या नहीं ये सुधार कर सकते है।
Education and Income – में आप अपनी पढ़ाई की जानकारी और अपनी कमाई की जानकारी में सुधार कर सकते है।
occupation and skill – वाले सेक्शन में आप बता सकते है की आपको क्या क्या काम आता है। और किस काम को करने का आपके पास कितना अनुभव है।
Bank Account Detail – में आप अपने बैंक आकउंट की जानकारी दे सकते है या इसमें कोई सुधार कर सकते है।
Preview Profile – इस सेक्शन में आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को आप देख सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट से अपने e shramik card / e shram card me sudhar kaise kare , ई श्रम कार्ड में नाम कैसे सुधारे (e shram card me name change kaise kare), ई श्रम कार्ड में पता कैसे बदले (how to change address in e shram card), ई श्रम कार्ड में जन्मतिथि कैसे ठीक करे (update date of birth in e shram card) और ई श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर (Mobile Number) पेशा (occupation) बैंक जानकारी आदि में सुधार (e shram card correction online) कैसे करना है इसकी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे।