दोस्तों आप एक पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) है, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की, PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले ? और कैसे आपको पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए फॉर्म 19 और फॉर्म 10C भरना है। पीएफ का पैसा निकालते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना है। और पीएफ का पैसा बैंक खाते में कबतक आता है यानि की Pf कितने दिन में आ जाता है। यह सभी जरुरी जानकारी आज की इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेंगी।
दोस्तों आप एक पीएफ खाताधारक है तो आपको भी कभी न कभी अपने पीएफ का पैसा निकालने के जरूरत पड़ेंगी। जिसके लिए आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C ऑनलाइन (online) भरने की जरुरत पड़ेंगी। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। इसे आप अपने मोबाईल से भी आसानी से घर बैठे कर के, पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।
दोस्तों निचे बताई जा रही इस प्रक्रिया में हम आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C ऑनलाइन (online) भरने की प्रक्रिया बता रहे है। यहाँ आपको यह बात ध्यान रखनी है की यदि आप केवल पीएफ का पैसा निकालना चाहते है तो आपको फॉर्म 19 भरना होगा और यदि आप केवल पेंशन का पैसा निकालने चाहते है तो आपको फॉर्म 10C भरना होगा। और यदि आप पीएफ और पेंशन का पूरा पैसा निकालना चाहते है तो आपको यह दोनों फॉर्म भरना होंगा।
PF Ka Pura Paisa kab Nikal Sakte hai पीएफ का पूरा पैसा कब निकाल सकते हैं।
दोस्तों पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C भरना होता है। पीएफ/पेंशन निकासी के यह फॉर्म भरने से पहले आपको इनसे जुड़े नियम जान लेना चाहिए, की कब, कौन सा फॉर्म भरा जाता है। और कौन इन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकता है। यदि भर सकता है तो उसके लिए क्या-क्या दस्तावेज़ (Documents) साथ में लगते है।
PF Withdrawal Form 19 : दोस्तों आप पीएफ फॉर्म 19 भरकर पीएफ का पैसा तब निकाल सकते है जब,
- आपने कम से कम 2 महीने की नौकरी की हो, EPFO में अपना अंशदान किया हो।
- आपने अपनी नौकरी पूरी तरह से छोड़ दी हो।
- और आपको नौकरी छोड़े हुए कम से कम 2 महीने हो गए हो।
PF Pension Withdrawal Form 10C : दोस्तों आप पेंशन निकासी का फॉर्म 10C तब भर पायेंगे जब,
- आपने कम से नौकरी 6 महीने की हो।
- अधिक से अधिक नौकरी 10 साल, की हो।
- यदि 6 महीने से कम की, आपकी नौकरी है, या 10 वर्ष से अधिक की आपकी नौकरी है, तो आप पेंशन का पैसा नहीं निकाल पायेंगे। आपको इसके एवज में, रिटायरमेंट (58 वर्ष की उम्र के समकक्ष) के समय पेंशन मिलेंगी।
PF Withdrawal Documents required 2022 In Hindi पीएफ का पैसा निकालने के लिये आवश्यक दस्तावेज।
पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन (Online) निकालने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ (Documents) होने चाहिए।
- PF UAN नंबर और पासवर्ड।
- बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
- बैंक पासबुक (बैंक passbook) की फोटो, जिसपर आकउंट नंबर, IFSC कोड और आपका नाम लिखा हो।
- या केंसल किया हुआ चेक बुक (Check book) की फोटो।
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ वही मोबाईल नंबर जो आपके PF Account में जुड़ा हो।
- आपने अपने पीएफ खाते का ई नॉमिनेशन (PF e Nomination) किया हो।
- आपके पीएफ खाते की KYC की हुई हो।
PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले।
दोस्तों आपने ऊपर बताई गई सभी जरूरतों को पूरा किया है तो आप अपना पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते है। इसके लिए आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C भरना होता है। यह दोनों फॉर्म अलग-अलग भरे जाते है। आइये जानते है पीएफ फॉर्म 19 और पीएफ पेंशन फॉर्म 10C भरने की प्रकिया।
कृपया ध्यान दे यदि आपको केवल पीएफ का पैसा निकालना है तो आप केवल फॉर्म 19 ही भरे। यदि आपको केवल पेंशन का पैसा निकालना है तो आप फॉर्म 10 सी ही भरे। यदि आपको पीएफ का पूरा पैसा निकालना है तो आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C दोनों भरना होंगा। जिनकी प्रक्रिया निचे बताई गई है।
How To Apply PF Form 19 Online पीएफ फॉर्म 19 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
दोस्तों यदि आपने किसी कंपनी, संस्था में 2 महीने से ज्यादा काम करते हुए अपने पीएफ में पैसे कटवाए है, और अब आपने अपनी नौकरी छोड़ दी है, तो नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद आप निचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते है।
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसल वेबसाइट के मेंबर पेज पर जाये, जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – epfo member home
- अब अपना 12 अंको का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर साइन इन करे।
- अब ऊपर Online Services मेनू बार में से Clime From 19, 10C and 10D वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज आपके सामने खुलेंगा। जिसमे आपको अपना बैंक आकउंट नंबर लिखना है। और verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब एक पॉपअप विण्डो खुलेंगा, जिसमे पूछा जायेंगे की क्या आपने सही बैंक खाता दिया है। यहाँ आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको निचे एक Process For Online Claim का बटन दिखेंगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा, जिसमे सबसे निचे I Want to Apply For का एक ड्राप डाउन मेनू होगा। जिसमे आपको 3 फॉर्म दिखेंगे। जिसमे से आपको Only PF Withdrawal (Form 19) सलेक्ट करना है।
- अब यदि आपकी नौकरी 5 साल से कम की है और आप जो पीएफ का पैसा निकाल रहे है वह 50 हजार से ज्यादा है। तो आपको फॉर्म 15 जी भरना होता है जिससे आपका टीडीएस (TDS) नहीं काटता, और आपका पीएफ का पूरा पैसा आपके बैंक खाते में आता है। यदि आपको फॉर्म TDS From 15g भरने की जरूरत नहीं है, तो इसे नजरअंदार करे और आगे बढ़े।
- अब आपको अपना पूरा एड्रेस (Address) भरना है। यह एड्रेस आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से देखकर भर सकते है।
- अब आपको अपने बैंक पासबुक (Bank Passbook) या चेक बुक (chequebook) की फोटो अपलोड करनी है। ध्यान दे यह फोटो साफ़सूतरी, स्पस्ट, पढ़ने लायक और JPG या JPEG फॉर्मेट में 100Kb से 500Kb के बिच के साइज़ की होना चाहिए। इसे आप अपने मोबाईल से ही बना सकते है।
- पासबुक या चेकबुक अपलोड करने के बाद, निचे एक छोटा बॉक्स में टिक करेंगे और Get Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेंगा। उसे निचे के बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे। जिससे आपका पीएफ निकासी का फॉर्म सबमिट हो जायेंगा।
यहाँ आपको ध्यान देना है की इस प्रकिया से केवल आपका पीएफ का पैसा, जैसे की पीएफ पासबुक (PF Passbook) में दिखाया गया है, वही निकाल सकते है। पेंशन का पैसा निकालने की प्रक्रिया निचे दी गई है।
How To Fill Form 10c For Pension Withdrawal Pension पेंशन निकासी पेंशन के लिए फॉर्म 10सी कैसे भरें।
दोस्तों आप पीएफ और पेंशन का पूरा पैसा (PF Aur Pension Ka Pura paisa) ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आपको ऊपर बताये पीएफ फॉर्म 19 के साथ पेंशन फॉर्म 10सी भी भरना होंगा। pension withdrawal form 10c ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया भी लगभग वैसे ही है। लेकिन EPFO में अभी तक कोई ऐसा फॉर्म नहीं जिसे एक बार भरने से आपका पूरा पैसा निकल जाये। इसलिए आपको Form 19 और Form 10C अलग-अलग भरना होता है।
आपको यहाँ ध्यान देना होंगा की यदि आपने किसी संस्था, कंपनी में 6 महीने से अधिक और 10 साल से कम काम किया है तभी आप अपने पेंशन का पैसा निकाल पायेँगे। तो चलिए जानते है पेंशन निकासी फॉर्म 10सी कैसे भरना है।
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसल वेबसाइट के मेंबर पेज पर जाये, जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – epfo member home
- अब अपना 12 अंको का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर साइन इन करे।
- अब ऊपर Online Services मेनू बार में से Clime From 19, 10C and 10D वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज आपके सामने खुलेंगा। जिसमे आपको अपना बैंक आकउंट नंबर लिखना है। और verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब एक पॉपअप विण्डो खुलेंगा, जिसमे पूछा जायेंगे की क्या अपने सही बैंक खाता दिया है। यहाँ आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको निचे एक Process For Online Claim का बटन दिखेंगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा, जिसमे सबसे निचे I Want to Apply For का एक ड्राप डाउन मेनू होगा। जिसमे आपको 3 फॉर्म दिखेंगे। जिसमे से आपको Only Pension Withdrawal Form 10c सलेक्ट करना है।
- अब आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है। यह अड्रेस आप अपने आधार कार्ड से देखकर भर सकते है।
- अब आपको अपने बैंक पासबुक (Bank Passbook) या चेक बुक (chequebook) की फोटो अपलोड करनी है। ध्यान दे यह फोटो साफ़सूतरी, स्पस्ट, पढ़ने लायक और JPG या JPEG फॉर्मेट में 100Kb से 500Kb के बिच के साइज़ की होना चाहिए। इसे आप अपने मोबाईल से ही बना सकते है।
- पासबुक या चेकबुक अपलोड करने के बाद, निचे एक छोटा बॉक्स में टिक करेंगे और Get Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेंगा। उसे निचे के बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे। जिससे आपका पीएफ निकासी का फॉर्म सबमिट हो जायेंगा।
यहाँ आपको ध्यान देना है की इस प्रकिया से केवल आपका पेंशन का पैसा, जैसे की पीएफ पासबुक (PF Passbook) में दिखाया गया है, वही निकाल सकते है।
इस तरह से आप अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते है। तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आप समझ गए होंगे की PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले। कई बार पीएफ फॉर्म भरते समय, या आपकी KYC पूरी नहीं होने के कारन या आपने पीएफ के नियमो और शर्तो को पूरा नहीं किया है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो जाता है। ऐसे स्थति में आप दोबारा अपना फॉर्म, अपनी गलतियों को सुधारकर भर सकते है।
आपने पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवदेन कर दिया है तो अब आपके पीएफ खाते का पूरा पैसा, आपके बैंक खाते में 3 से 21 दिन के भीतर आ जाता है। आप आपने PF Claim Status को चेक कर सकते है। जिससे यह जानकारी हो पाए की आपका पीएफ निकासी की प्रकिया कहा तक पहुंची है।
आप इस वीडियो को देखकर अधिक आसानी से पूरी प्रक्रिया समझ सकते है। (PF Ka Paisa Kaise Nikale)
यह भी पढ़े :