EPS 95 higher pension पांच महीने के लिए EPFO ने समय सिमा बढ़ाई

EPS 95 higher pension latest news 2024 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियोक्ता को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में वेतन विवरण आदि अपलोड करने के लिए पांच महीने का समय बढ़ाया

EPFO ने फिर से एक बार eps 95 higher pension के लिए नियोक्ता के पेंशन संबधी वेतन विवरण को अपलोड करने के लिए 5 माह का समय आगे बड़ा दिया है इससे पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2023 थी, जिसे अब 31 मई 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

क्या है ? इपीएफओ की उच्च पेंशन का मामला।

EPFO ने वर्ष 2024 में ईपीएस 95 पेंशन में कुछ संसोधन किये जिसमे हायर पेंशन चुनने के विकल्प को बंद कर दिया था। EPFO के इस फैसले से नाराज कई पेंशनधारको ने कोर्ट में गुहार लगाई थी।

सालो के इंतजार के बाद 04.11.2022 को माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से ईपीएस 95 पेंशनधारको के पक्ष में फैसला आया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार EPFO ने पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रण की सुविधा 26.02.2023 को शुरू की थी और इसे केवल 03.05.2023 तक उपलब्ध रहना था।

लेकिन सभी पात्र लोगो के आवेदन आमंत्रित नहीं होने और श्रमिक संघठनो की मांग पर इस तारीख को अगले चार महीने के लिए यानि की 26.06.2023 तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद 15 दिनों का अंतिम अवसर देते हुए तारीख को 11.07.2023 तक बढ़ा दिया गया।

EPS 95 Higher Pension के लिए 17.49 लाख आवेदन आमंत्रित हुए।

हायर पेंशन के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि तक EPFO के पास 17.49 लाख आवेदन आमंत्रित हुए। जिनके दस्तावेज़, वेतन सम्बन्धी मामले, नियोक्ता से परमिशन लेने संबधी मामलों पर कार्य सुरु किया गया। ताकि पात्र EPFO के पेंसनर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उच्च पेंशन (higher Pension) का लाभ दिया जा सके।

3.6 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स आवेदनों का विवरण बाकि।

लेकिन, नियोक्ता को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में वेतन विवरण आदि अपलोड करने की जो अंतिम तिथि 30 सितंबर  2023 तक ऑनलाइन जमा करने के लिए तीन महीने की अतिरिक्त अवधि को 31.12.2023 तक बढ़ाने के बाद भी 3.6 लाख ईपीएस 95 पेंशन धारको के वेतन विवरण समबन्धी दस्तावेज अभी तक नियोक्ताओं की ओर से ईपीएफओ के पास नहीं पहुंचे है।

इपीएफओ ने उच्च पेंशन मामले में पांच महीने के लिए तारीख बढ़ाई।

ऐसे में EPFO ने फिर से एक बार तारीख को आगे बढ़ा दिया है और नियोक्ताओं को वेतन विवरण मामलो से सम्बंधित दस्तावेजों को जमा करने के लिए अब 31 मई, 2024 तक का समय दिया है।

तो यदि आप भी एक ईपीएस 95 पेंशन धारक है और आपका भी मामला नियोक्ता के पास पेंडिंग है तो इन पांच महीनो के भीतर आप भी अपने उच्च वेतन सम्बन्धी सभी दस्तावेजों को पूरा कर, नियोक्ता से वेतन विवरण सम्बन्धी मांमले को हल करवा ले, ताकि आपको भी उच्च पेंशन (eps 95 higher pension) का लाभ आसानी से मिल सके।

यह भी पढ़ें :

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *