EPF Pension Latest News 2023 in Hindi

चित्तौड़गढ़ में हुए प्रांतीय अधिवेशन में ईपीएस 95 पेंशनरों की मांग पर चर्चा – ईपीएस 95 पेंशनरों की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक रावत ने EPF पेंशन पर चर्चा के दौरान बताया की, हमारा देश दुनिया का एकमात्र देश जिसमे कामगार/कर्मचारी अपनी गाढ़ी कमाई से पेंशन फंड में अंशदान जमा कराते है, लेकिन लाखों/ हजारों रूपये पेंशन देश के राजनेता उठाते है। पेंशनर अपनी जवानी काम करते हुए देश के सर्वांगीण विकास में झोंकता है और पेंशनरों को मात्र 1170 रूपए प्रतिमाह औसत पेंशन मिलती है। इसमें पति-पत्नी का जीवन यापन नामुमकिन है।

रावत ने वृद्ध EPF पेंशनरों के स्वाभिमान, अस्तित्व, सम्मान और पहचान की लड़ाई लड़ते हुए भारत सरकार से पेंशनरों द्वारा अंशदान करके पेंशन फंड में जमा किए लाखों रुपए का हिसाब मांगा। कहा, भारत सरकार पुलिस के ट्रेंड डॉग को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दे रही है, लेकिन EPF पेंशन धारको को नहीं, जिससे परिवार/समाज में उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा रहा है।

उन्होंने कहा की न्यूनतम पेंशन 7500 रु, मंहगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा पेंशनरों को दी जाए, जिससे वृद्ध पेंशनर बचा हुआ जीवन मुलभूत बुनियादी सुविधाओं में जी सके। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर कहा की यह सिर्फ फैसला है, इससे पेंशनरों को न्याय नहीं मिला। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 1 व 2 दिसंबर को बेंगलुरु की बैठक में 3 सूत्री आंदोलन को लेकर तैयार रहने की अपील की। चित्तौड़गढ़ के देवनारायण मंदिर में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल पंजाबी ने की।

EPF पेंशन में वृद्धि के लिए होंगा आंदोलन।

राजस्थान के प्रदेश सचिव योगेंद्र शर्मा ने ट्रेड यूनियन से सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। समिति के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा एवं प्रतापगढ़ के संयुक्त अध्यक्ष एवं अधिवेशन के संयोजक नरेंद्र सिंह नाहरगढ़ ने कहा की देशभर के 70 लाख पेंशनरों को एक माला में पिरोकर आज 27 राज्यों में सशक्त संगठन खड़ा किया है। उन्होंने 3 सूत्रीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए हमारी टीम हमेशा तैयार रहेगी। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा शोभा आरस एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव पश्चिमी भारत सरिता नारखेड़े ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के मुख्यालय बुलढाणा में लगातार 4 वर्षों से चल रहे क्रमिक अनशन के बारे में बताया।

आपको बता दे की EPF पेंशन धारको के संघर्षरत राष्ट्रिय संघर्ष समिति ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेट दिया है। यदि सरकार 15 दिन के भीतर ईपीएस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 7500 + मंहगाई भत्ता और पेंशनर्स को मुफ्त मेडिकल सुविधा की घोषणा नहीं करती है तो वह रेल रोको, सड़क रोको आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

चित्तौड़गढ़ शहर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जीवन परिचय दिया। राजस्थान के संयोजक टीपीएस चौहान छत्तीसगढ़ के संयोजक एजीजुर रहमान, जयपुर जिला अध्यक्ष संत कुमार, प्रयागराज उत्तर प्रदेश से रघुनंदन सिंह, बूंदी जिला अध्यक्ष मोहन सोनी, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, अजमेर जिला अध्यक्ष लेखराज शर्मा, चित्तौड़गढ़ शहर उपाध्यक्ष अशोक जैन, कपासन भूपालसागर मंडल अध्यक्ष हीरालाल विजयवर्गीय, सावा शंभूपुरा मंडल अध्यक्ष पारसमल गुप्ता, प्रभुलाल शर्मा, बंसीलाल पालीवाल ने संबंधित किया।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *