EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने पीएफ खाताधारकों कई सुविधाएं देता है जैसे पेंशन, बिमा, ब्याज, एकमुस्त राशि निकासी, नौकरी चालू रखते हुए निकासी, आदि। और ऐसे में पीएफ खाताधारकों को आ रही समस्या, बैलेंस चेक करने, पीएफ अधिकारोयो से बात करने व चैट करने के लिए EPFO WhatsApp Helpline Number भी देता है।
आज की इस पोस्ट में EPFO की ओर से मिलने वाले सभी टोलफ्री नंबर जैसे व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर (EPFO WhatsApp Helpline Number) पीएफ बैलेंस चेक मोबाइल नंबर (epf balance check number missed call) पीएफ बैलेंस चेक एसएमएस नंबर (epf balance check on mobile number sms online) पीएफ टोल फ्री नंबर (EPFO Toll free Number) आदि सभी के बारे में आपको जानकारी देंगे।
Related post –
- EPF Pension Calculator ईपीएस 95 पेंशन की गणना कैसे करे ?
- EPF Form 19 Kya Hai Kaise Bhare ईपीएफ फॉर्म 19 क्या है ? कैसे भरे ?
व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर (EPFO WhatsApp Helpline Number)
EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संघठन अपने ऑफिस के लिए EPFO WhatsApp Helpline Number जारी करता है। जिसपर पीएफ खाताधारक अपनी शिकायतों का समाधान पा सकते है। निचे सभी पीएफ ऑफिस का नामनुसार वाह्ट्सअप नंबर दिया गया है। जिससे आप मदद ले सकते है।





पीएफ बैलेंस चेक मोबाइल नंबर (EPF balance check number missed call)
पीएफ खाताधारक अपने EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से missed call करके अपने पीएफ के बैलेंस का पता लगा सकते है। इसके लिए उन्हें पीएफ खाते से जुड़े मोबाइल से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद फोन स्वतः ही कट जाएंगे और पीएफ खाताधारक के पास पीएफ में जमा पैसो की जानकारी आ जाएँगी। इसके लिए पीएफ खाताधारक का मोबाइल नंबर पीएफ, आधार और बैंक से जुड़ा होना जरुरी है।
पीएफ बैलेंस चेक एसएमएस नंबर (EPF balance check on mobile number SMS online)
पीएफ खाताधारक बैलेंस चेक करने के लिए SMS सुविधा का भी लाभ उठा सकते है। इसके लिए उन्हें EPF balance check on mobile number SMS नंबर 7738299899 पर EPFOHO<UAN><LAN> लिखकर पीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करना होगा जिसके बाद पीएफ खाताधारक को एक SMS मीलेगा जिसमे पूरी जानकारी के साथ पीएफ का बैलेंस (पीएफ खाते में जमा राशि) का पता चल जायेंगा।
यह <UAN> में अपना UAN नंबर और <LAN> में अपनी मातृभाषा का कोड लिखकर ऊपर दिए गए नंबर पर SMS करना है। जैसे –
- English – Default
- Hindi – HIN
- Punjabi – PUN
- Gujarati – GUJ
- Marathi – MAR
- Kannada – KAN
- Telugu – TEL
- Tamil – TAM
- Malayalam – MAL
- Bengali – BEN
पीएफ टोल फ्री नंबर (EPFO Toll free Number)
EPFO की वेबसाइट पर पीएफ टोल फ्री नंबर (EPFO Toll free Number) 1800118005 दिया गया है जिसका लाभ लेकर पीएफ खाताधारक अपनी शिकायत और सुझाव पीएफ ऑफिस में दर्ज करा सकते है। हलाकि व्यस्थता के कारन यह नंबर सेवा में कम ही पाया जाता है। ऐसे में आप EPFO के शिकायत पोर्टल EPFigms पर शिकायत दर्ज कर सकते है।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में EPFO की ओर से मिलने वाले सभी टोलफ्री नंबर जैसे व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर (EPFO WhatsApp Helpline Number) पीएफ बैलेंस चेक मोबाइल नंबर (epf balance check number missed call) पीएफ बैलेंस चेक एसएमएस नंबर (epf balance check on mobile number sms online) पीएफ टोल फ्री नंबर (EPFO Toll free Number) आदि सभी के बारे में आपको जानकारी मिल गई होंगी।
यह भी पढ़े –
- PF Interest Kab Milega पीएफ का ब्याज कब, कितना, और कैसे मिलता है ?
- पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain
Hi
EPFO ac Paisa cute Ho gaye he bank ac aaye nahi he
kitne din huye apply karne ko 21 day ke bad epfigms par sikayat karo
Kay problem he
Kuch samjh nahi aara
Plz he kare