EPF Pension Calculator ईपीएस 95 पेंशन की गणना कैसे करे ?

पीएफ ख़ाताधारको की पेंशन की गणना (EPS pension calculation) के लिए EPFO की वेबसाइट पर EPF Pension Calculator जारी किया है। जिससे ईपीएस 95 पेंशनधारक, पीएफ खाताधारक, रिटायरमेंट के पहले और रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन की गणना स्वयं कर सकते है। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की ईपीएफ पेंशन कैलकुलेटर क्या है (What is EPF Pension Calculator) पेंशन कैलकुलेटर का प्रयोग कैसे करे (How to use EPF Pension Calculator) और ईपीएस 95 पेंशन की गणना और इससे जुड़े नियम (Calculation of EPS 95 pension and rules related to it) आदि के बारे में जानेंगे।

ईपीएफ पेंशन कैलकुलेटर क्या है What is EPF Pension Calculator

पीएफ खाताधारकों और पेंशनधारको को उनकी पेंशन की गणना करना एक जटिल कार्य रहा है। इसी को आसान बनाने और पीएफ खातधरको को पेंशन का पूर्वानुमान देने व पेंशन धारको को अपनी पेंशन की गणना करने के लिए EPF Pension Calculator का विकल्प दिया है। जिससे पीएफ खाताधारक और पेंशनधारक अपनी पेंशन की गणना कर सकते है। इस पेंशन कैलकुलेटर का उपयोग कोई भी व्यक्ति EPFO की वेबसाइट पर जाकर कर सकता है और अपनी या दुसरो की पेंशन की गणना कर सकता है।

श्रम मंत्रालय की ओर से CBT की बैठक के बाद बताया गया था की इस पेंशन कैलकुलेटर से आगे चलकर फैमली पेंशन, वृद्धा पेंशन और पेंशन के कैलकुलेशन को भी जोड़ा जायेंगा।

यह भी पढ़े :

Terms of Use of EPF Pension Calculator ईपीएस पेंशन कैलकुलेटर उपयोग के नियम।

  • यहां दिखाई गई गणनाएं केवल उदाहरणात्मक प्रकृति की हैं और उपयोगकर्ता द्वारा दर्ज किए गए डेटा पर आधारित हैं और इसे किसी कानूनी मामले/मुकदमे के आधार के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसलिए, यह ईपीएफओ डेटाबेस में उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कार्यालय द्वारा संसाधित वास्तविक लाभ के साथ भिन्न हो सकता है। किसी भी विसंगति के मामले में, ईपीएफओ कार्यालय द्वारा संसाधित वास्तविक लाभ को अंतिम माना जाएगा।
  • कैलकुलेटर केवल सेवानिवृत्ति पेंशन और प्रारंभिक पेंशन का अनुमान देता है। कैलकुलेटर का उपयोग फील्ड कार्यालयों द्वारा पहले से ही दिए गए लाभ को उचित प्रक्रिया के माध्यम से सत्यापित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
  • यह पेंशन कैलकुलेटर केवल उन्ही लोगो की पेंशन की गणना करेंगा जिनकी पेंशन 01.04.2014 से सुरु हो रही हो।
  • कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (eps 95) प्रदर्शित लाभ की वेतन सीमा 31.08.2014 तक के लिए 6500/- और उसके बाद के लिए 15000/- तक होगा।

ईपीएस पेंशन कैलकुलेटर सम्बन्धी शब्दावली।

यह शब्दावली आपको पेंशन कैलकुलेटर (Pension Calculator) का प्रयोग करने में मदद करेंगी।

  • जन्म तिथि : सदस्य की जन्मथिति 01.04.1953 या उसके बाद की होनी चाहिए या कर्मचारी को 01.04.2011 तक 58 वर्ष की उम्र हो जानी चाइये।
  • सेवा अवधि : नौकरी शुरू करने और नौकरी छोड़ने की तारीखों के सम्बन्ध में
    • ज्वाइनिंग की तारीख 16-11-1995 से पहले की नहीं हो सकती और बाहर निकलने की तारीख नहीं हो सकती
      सेवानिवृत्ति की तारीख के बाद की तारीख।
    • एनसीपी 1 और एनसीपी 2 दिन: सेवा की गैर-अंशदायी अवधि की संख्या है। जिन दिनों के लिए सदस्य को मजदूरी नहीं मिली और इतने दिनों के लिए नियोक्ता द्वारा ईपीएस अंशदान का भुगतान नहीं किया गया था।
    • एनसीपी 1 31-08-2014 तक है और
    • एनसीपी 2 31-08-2014 के बाद है।
  • पेंशन चुनने की तिथि : कैलकुलेटर के उपयोग की तिथि के मामले में सदस्य ने 58 वर्ष की आयु पार कर ली है, पेंशन शुरू होने की तारीख प्रदर्शित की जाएगी। लेकिन यदि सदस्य ने 58 वर्ष की आयु पार नहीं की है, तो वह बाहर निकलने की तिथि/50 वर्ष की आयु प्राप्त करने की तिथि से आगे, तक की तिथि दर्ज कर सकते हैं।
  • पेंशन योग्य वेतन : यह पिछले 12 महीनों का औसत वेतन है यदि पेंशन शुरू होने की तारीख 31-08-2014 को या उससे पहले की है और अगर पेंशन शुरू होने की तारीख उसके बाद की है तो 60 महीने की औसतन वेतन पेंशन योग्य वेतन है। 31-08-2014 तक वेतन सीमा रु 6500/- और उसके बाद रु. 15000/- औसत वेतन हो सकता है।
  • यदि पेंशन राशि 1000/- रुपये से कम है तो सदस्य न्यूनतम पेंशन 1000/- के लिए पात्र होगा यदि पेंशन शुरू होने की तारीख 01-09-2014 या उसके बाद से है।
  • शीघ्र पेंशन के मामले में, पेंशन की कटौती राशि @4% प्रति वर्ष, प्रत्येक वर्ष की प्रारंभिक पेंशन से आयु पर नियत पेंशन में से कटौती की जाएगी। 58 वर्ष की आयु तक (न्यूनतम 50 वर्ष) जहां से प्रारंभिक पेंशन का विकल्प चुना गया था।

How to use Pension Calculator पेंशन कैलकुलेटर का प्रयोग कैसे करे ?

EPF Pension Calculator का प्रयोग करने और ईपीएस 95 पेंशन की गणना (eps 95 Pension Calculation) करने सेवानिवृति के बाद पीएफ खाताधारक (EPF Members) को कितनी ईपीएफ पेंशन (EPF Pension) मिलेंगी यह जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in/) पर जाये।
  • अब Online services के सेक्शन में से EDLI & Pension Calculator पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने EDLI & Pension Calculator का ऑप्शन आयेंगा और साथ ही EDLI & Pension Calculator को कैसे प्रयोग करना है। EDLI Benefits आदि की जानकारी होंगी। जिसमे से EDLI & Pension Calculator वाले ऑप्शन का चयन करे।
  • अब आपके सामने EDLI Calculator खुलेंगा। ऊपर मेनू से Pension Calculator को सलेक्ट करे।
  • अब ऊपर बताये गए नियमो के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करे।
  • इसके बाद आपको बता दिया जायेंगा की आप कब 58 वर्ष के हो रहे है। कब 50 वर्ष के हो रहे है। जिसके बाद आपको निचे के सेवा जोड़े (Add Service ) का बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करे।
  • आपके सामने एक नया विंडो खुलेंगा जिसमे नौकरी शुरू करने तारीख और नौकरी छोड़ने की तारीख दर्ज करे।
  • निचे आपके NCP के कॉलम खुलेंगे, यदि आपने नौकरी के दौरान बिच में सेवा छोड़ी है तो उसे दर्ज करे, नहीं तो सेवा जोड़े Add Service वाले बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
  • अब एक नए विंडो में आपको, आपकी नौकरी के दिन बता दिए जायेंगे की आपने 31.08.2014 से पहले कितने दिन नौकरी की है और 31.08.2014 के बाद कितने दिन नौकरी की है। और आपकी पेंशन शुरू होने की तारीख क्या है।
  • अब अपनी पेंशन योग्य वेतन दर्ज करे जो 31.08.2014 से पहले 6500/- की सीलिंग लिमिट के हिसाब से पिछले 12 महीनो का औसतन वेतन है और 31.08.2014 के बाद से 15000/- की सीलिंग लिमिट के हिसाब से पिछले 60 महीनो का औसतन वेतन है।
  • अब गणना दिखाए/Show बटन पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपको आपकी पेंशन की गणना (eps 95 pension calculation) यानि की आपको कितनी पेंशन मिलती है बता दिया जायेंगा।

आप इस वीडियो को देख कर भी अधिक जानकारी ले सकते है।

उम्मीद है आप समझ चुके होंगे की, ईपीएफ पेंशन कैलकुलेटर क्या है (What is EPF Pension Calculator) पेंशन कैलकुलेटर का प्रयोग कैसे करे (How to use EPF Pension Calculator) और ईपीएस 95 पेंशन की गणना और इससे जुड़े नियम (Calculation of EPS 95 pension and rules related to it) क्या है और कैलकुलेटर की मदद से ईपीएस 95 पेंशन की गणना (eps 95 pension calculation) कैसे करते है। इससे जुड़े यदि आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट्स जरूर करे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment