ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 के लिए गृह मंत्री अमित शाह से सिफारिश।

EPS 95 minimum pension news : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 7500 प्रति महीना करने और उसमे महंगाई भत्ता का लाभ देने समेत अन्य मांगो के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सिफारिश स्वरुप के पत्र लिखा है।

Recommendation from Home Minister Amit Shah for EPS 95 minimum pension 7500.

पत्र में लिखा है –

माननीय अमित शाह जी

केन्द्रीय मंत्री, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली

विषय :- छत्तीसगढ़ के एक लाख से ज्यादा और देश के 75 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स के न्यूनतम पेंशन में वृद्धि हेतु विनम्र आग्रह |

श्री एमएल सिद्धिकी राज्य अध्यक्ष, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (ईपीएस 95 पेंशनर्स) रायपुर छत्तीसगढ का ज्ञापन मूलतः प्रेषित है। प्रस्तुत ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि ईपीएस 95 के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन रू. 1000.00 प्रतिमाह से बढ़ाकर रु. 7500/- प्रतिमाह एवं निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा, पेंशनर्स की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी / पति को पेंशन का भुगतान तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 04.11.2022 का क्रियान्वयन तथा अगर कोई पेंशनर्स उच्च पेंशन के लिये ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाता तो उसे हार्ड कॉपी में आवेदन की सुविधा प्रदान की जाय। ज्ञापन में मांगों के समर्थन हेतु विस्तृत विवरण उल्लेखित हैं ।

अतः निवेदन है कि मांग पत्र का परीक्षण कराकर, सहानुभूतिपूर्वक निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित करने की महती कृपा की जाय ।

(डॉ. रमन सिंह )

निवास कार्यालयः बंगला नं. 100, खनिज नगर, मौलश्री विहार, रायपुर, छत्तीसगढ़

eps 95 minimum pension latest news

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *