ladli behna yojana 27 august 2023 amount : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित “लाड़ली बहना सम्मलेन” में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में राखी के उपहार स्वरूप ₹250 की राशि अंतरित की।
इसके साथ ही अक्टुम्बर के महीने से लाड़ली बहना की राशि को 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है। जिससे अब लाड़ली बहना योजना के तहत आने वाली बहनो के खाते में प्रीति महीने 1250 रुपये आया करेंगे।
Ladli Behno Ki Rakhi रक्षाबंधन का उपहार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त देते समय ही इस बात की घोषणा की थी की लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने 1 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रूपये प्रति महीने किया जायेंगा।
जिसके तहत 1000 से बढ़ाकर 1250 फिर 1500 फिर 1750 फिर 2000 फिर 2250 फिर 2500 फिर 2750 और फिर 3000 इस तरह से अलग अलग किस्तों में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाई जायेंगी।
अपने वादे के मुताबित शिवराज सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहना के खातों में 250 रुपये (ladli behna yojana 27 august 2023 amount) डालकर इसकी शुरुआत की है इस हिसाब से अगस्त की महीने की क़िस्त जो सितम्बर की 10 तारीख को आएँगी उसके 250 रुपये अभी राखी के उपहार के रूप में दे दिए है और शेष 1 हजार की राशि निर्धारित समय 10 तारीख को आएँगी।
आने वाले अक्टुम्बर के महीने की 10 तारीख से लगातर 1250 रुपये प्रति महीने लाड़ली बहनो के खाते में आएंगे।
ladli behna yojana 27 august 2023 amount कैसे चेक करे ?
- आपके बैंक खाते को चेक करे।
- बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर sms देखे।
- एटीएम से अपना बैलेंस चेक करे।
- पासबुक से बैंक जाकर बैलेंस चेक करे
- पेटीएम, फोनपे आदि से बैंक बैलेंस चेके कर आप पता लगा सकते है की आपके खाते में 250 रुपये की लाड़ली बहना योजना का रक्षाबंधन का उपहार आया है नहीं।
यह भी पढ़े :