EPF Pension Latest News 2022 – दिल्ली में बड़े आंदोलन की तैयारियाँ शुरू
EPF Pension Latest News 2022 – प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी/दिल्ली आंदोलन की पूर्व तैयारी के लिए NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी का सेंट्रल टीम के साथ दक्षिण भारत का दौरा, दिनांक 25.06.2022 को बैंगलोर में कर्नाटक प्रांत का महा सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मलेन में 3000 से अधिक EPF पेंशनर्स की उपस्थिति रही।
आपको अवगत करा दे की इससे पहले 23/06/2022 को महबूबनगर के सांसद मा.श्री मन्ने श्रीनिवास रेड्डी जी की उपास्थि और मार्गदर्शन में, रक्त से हस्ताक्षर किया गया, मा.प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन मा.सांसद जी को सौपा गया था और माननीय सांसद जी ने पेंशनर्स को सभी प्रकार से मदद करने का भरोसा भी दिया था।
प्रदेश के EPS पेंशनर्स ने एकजुट होकर दर्शाया प्रशासन के प्रचंड रोष।
EPS पेंशनर्स की शुभ चिंतक माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी की अगुवाई में NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए आश्वासन की बिनाविलंब पूर्ति कर पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को तुरंत मंजूर किया जाए व अल्प पेंशन व मेडिकल सुविधा के अभाव में मरते जा रहे पेंशनर्स को बचाया जाए।
NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत ने अपने मुख्य भाषण में विस्तार पूर्वक पेंशनर्स का मार्ग दर्शन किया. सभी को एकजुट रहने के मूल मंत्र के साथ ही आगे उन्होंने महासम्मेलन के माध्यम से प्रश्न उपस्थित किया कि हम केवल दो वृद्ध व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक जीने लायक अपना अधिकार ही तो मांग रहे हैं या कुछ और? अंत में उन्होंने सभी से अपील करते हुए कुछ दिशा निर्देश भी दिए जिसका सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा उत्तम प्रतिसाद दिया गया।
related post :
- EPF Pension news | मानसून सत्र में मांगे हो पूरी, नहीं तो दिल्ली में होंगा आंदोलन।
- EPFO CBT Next Meeting Date 2022 : सीबीटी की अगली बैठक, इन मुद्दों पर नज़र
- अशोक राउत समेत ईपीएस 95 पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र
श्रीमती शोभा आरस राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट,सौ. सरिता नारखेडे संगठन सचिव पश्चिम भारत महिला फ्रंट, श्रीमती श्रीलक्ष्मी कारवाड़ी प्रांतीय अध्यक्ष तेलंगाना, श्री बी एस नारखेडे सह कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ NAC नेता श्री महावीर काले की रही कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति।
NAC चीफ ने कर्नाटक टीम का गौरव किया व उत्तर महाराष्ट्र के पाचौरा में संपन्न होने वाले अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया।
कार्यक्रम में श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्री रमाकांत नरगुंड मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत, श्री सी एस मंजूनाथ आईटी समन्वयक दक्षिण भारत, श्री पी बालाजी प्रांतीय समन्वयक तमिलनाडु, श्री जी एस एम स्वामी प्रांतीय अध्यक्ष कर्नाटक, श्री निंगेगौड़ा प्रांतीय कार्याध्यक्ष कर्नाटक, श्री नटराजन प्रांतीय महासचिव कर्नाटक,श्री मदन मोहन प्रांतीय समन्वयक कर्नाटक, श्री मोहनकृष्णा उपाध्यक्ष मैसूर, श्री स्वामीगौड़ा समन्वयक मैसूर, श्री जे पॉल उपाध्यक्ष बैंगलोर, श्री हुचेगौड़ा सचिव मांड्या, श्री अश्वतनारायण डोड्डाबल्लापुर सचिव, श्री ननजुंदेगौड़ा KSRTC आनंद अध्यक्ष, श्री राजेंद्र बाबू समन्वयक आंध्रप्रदेश, व श्रीमती रेवती NAC प्रांतीय सचिव महिला फ्रंट ने किया सभा को सम्बोधित किया व अपने अपने श्रेष्ठ विचार रखे।
EPF Pension Latest News के साथ यह भी पढ़े :
- EPF Form 10C Kya Hai Kaise Bhare ईपीएफ फॉर्म 10 सी क्या है ? कैसे भरे ?
- EPS 95 Pension (कर्मचारी पेंशन योजना) क्या है ? ईपीएस के फायदे और पात्रता।
Related Posts

EPS 95 Supreme Court judgement : ईपीएस 95 सुप्रीम कोर्ट का फैसला।

CBT सदस्य और श्रमिक संगठनों का मानना, ईपीएफओ का सर्कुलर सही नहीं।
