eps 95 पेंशनर्स news

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय कमांडर अशोक राऊत जी के निर्देशानुसार, eps 95 पेंशनर्स को बचाने हेतु, संसद के इसी सत्र में पेंशनर्स की मांगों को स्वीकृत करवाने हेतु, भोपाल की माननीय सांसद, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लोक सभा बजट सत्र शुरू होने के कारण दिल्ली में है।

माननीय सांसद महोदया की अनुपस्थिति में, उनके निज सचिव, श्री महेश शर्मा जी को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन एवं आंदोलन का नोटिस देकर पीड़ित eps 95 पेंशनर्स की मांगो का शीघ्र निराकरण करवाने हेतु अनुरोध किया गया।

सचिव महोदय द्वारा उक्त कागजात ई-मेल द्वारा भेज कर माननीय सांसद महोदया को अवगत कराने और शीघ्र मांगो का निराकरण करवाने हेतु आश्वासन भी दिया गया।

इस अवसर पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति भोपाल, जिला समन्वयक, श्री रविंद्र निकम, संगठन मंत्री श्री रमेश राठौड़ जी और प्रांतीय राज्य परिवहन कर्मचारी संघ भोपाल के उपाध्यक्ष श्री जीव नारायण जी, श्री शैलेंद्र शर्मा जी, श्री हेमंत अंधारे, श्री ए जी पाटील, श्री एचके लोहिया, श्री आर पी जोशी एवं सम्मानीय पेंशनर्स साथी उपस्थित थे।

श्रोत : आर ए धारकर, प्रदेश समन्वयक, Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, भोपाल मध्य प्रदेश।

ईपीएस 95 पेंशनर्स की प्रमुख मांगे।

  1. ईपीएफ पेंशनभोगी को न्यूनतम पेंशन 7500/- रुपये प्रति महीने साथ में मंहगाई भत्ता मिले।
  2. पेंशनर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हायर पेंशन का लाभ दिया जाये।
  3. ईपीएस 95 पेंशनर्स और परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाये।
  4. जिन पेंशनर्स को योजना में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें योजना में शामिल किया जाये या उन्हें न्यूनतम पेंशन 5000/- रुपये प्रति माह दिया जाये।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *