मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अब किसानों को मिलेंगी 6 हजार निधि

mukhyamantri kisan kalyan yojana latest news : मध्यप्रदेश सरकार, प्रदेश के 83 लाख से अधिक किसानो को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अब किसानो को चार हजार रुपये की जगह छः हजार रुपये दिए जायेंगे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना दो हजार रुपये की तीसरी क़िस्त देने पर, सरकार को लगभग 1,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। लेकिन वही किसानो को 2 हजार अतिरिक्त की मदद सालाना मिलेंगी। आपको अवगत हो की केंद्र सरकार की ओर से भी किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते है।

किसानों को पूर्व में 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितंबर से 31 मार्च की अवधि में 2 समान किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था। वही अब 1 अप्रैल से 31 जुलाई ,1 अगस्त से 30 नवंबर और 1 दिसंबर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में 6 हजार रुपये का भुगतान किया जायेंगा।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य निर्णय

पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान :- बैठक में पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान देने का भी निर्णय लिया गया। इस निर्णय से पंचायत सचिवों को अधिकतम 41,814 रूपये वेतन मिलेगा। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बजट में 180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा।

मध्यप्रदेश का 53 वां जिला होगा मऊगंज :- मध्यप्रदेश का 53 वां जिला मऊगंज होगा, जिसमे हनुमना, नईगढ़ी और मऊगंज तहसील को मिलाया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त व डिप्टी कलेक्टर, लेखाधिकारी, अधीक्षक सहित 96 पद सृजित करने की सहमति दे दी।

रसोइया बहनो की मानदेय में वृद्धि : 15 अगस्त से पहले रसोइया बहनों का मानदेय ₹2,000 से बढ़ाकर ₹4,000 कर दिया जाएगा।

शक्ति सदन नामक योजना चलाई जायेंगी :- प्रदेश में स्वाधार और उज्ज्वला योजना को एक करके शक्ति सदन नाम से योजना चलाई जाएगी। इसमें निराश्रित, कल्याणी, जेल से छुटी, प्राकृतिक आपदा से निराश्रित, हिंसा पीड़ित, मानसिक विक्षिप्त सहित अन्य महिलाओ के पुनर्वास की व्यवस्था होगी। इसमें प्रति महिला प्रतिमाह 1,300 के स्थान पर 5,300 रुपये भोजन पर व्यय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *