हायर पेंशन के लिए आखिरी मौका, कल से बंद हो जायेंगी आवेदन प्रक्रिया।

Last chance for higher pension, application process will be closed from July 11 – यदि आप उच्च पेंशन (Higer Pension) का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास आखरी मौका है। कल 11 जुलाई 2023 से हायर पेंशन की प्रक्रिया बंद हो रही है। हायर पेंशन का लाभ लेने के लिए आप कल शाम तक आवेदन कर सकते है।

कर्मचारी भिवष्य निधि संघठन (EPFO) और श्रम मंत्रालय की ओर से इस विषय में 26 जून को एक प्रेस विग्यप्ति जारी की थी जिसमे इस बात का जिक्र किया गया है की हायर पेंशन पाने के लिए पीएफ खातधरको और पेंशनर्स के पास आखरी मौका है। वह 11 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते है।

EPFO Higher Pension Last Date

ईपीएफओ ने हायर पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा पहले भी आगे बढाई है। इससे पहले सुप्रीम के आदेशानुसार अगले 4 महीने में भरना था इसके बाद इसे 3 मई तक बढ़ा दी थी। श्रमिक संगठनों की मांग को देखते हुए पुनः 26 जून तक हायर पेंशन की तारीख आगे बढ़ा दी थी और अब हायर पेंशन के लिए आवेदन की आखरी तारीख 11 जुलाई तक है।

इसके बाद हायर पेंशन के लिए आगे और तारीख बढ़ने की उम्मीद न के बराबर है इसलिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो 11 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है।

हायर पेंशन के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • ई -सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
  • राइट साइड के Pension on Higher Salary ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा। इसके Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको UAN, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी डालकर वेरिफाई करना होगा।
  • सभी जरुरी बेसिक जानकारियाँ डालकर आप अपना हायर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है।

कौन कर सकता है हायर पेंशन के लिए आवेदन।

  • ज्यादा पेंशन का फायदा उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा, जिनके ईपीएस-95 (EPS 95) के मेंबर रहते हुए ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन किया था जिसे ईपीएफओ ने स्वीकार नहीं किया था।
  • ऐसे पेंशनधारक या कर्मचारी जिन्होंने सीलिंग लिमिट के ऊपर योगदान दिया है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment