450 रु. में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन।

ladli behna gas cylinder yojana 450 me gas cylinder : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओ को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा को मंजूरी देते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उज्वला कनेक्शन वाली महिलाओ और अपने नाम पर गैस कनेक्शन वाली लाड़ली बहना को यह सिलेंडर सस्ते में दिए जायेँगे।

450 रुपये में गैस सिलेंडर पाने के लिए लाभार्थी को पहले आवेदन करना होंगा। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से शुरू होंगी। जिसमे 1 सितम्बर से लिए गए गैस सिलेंडर पर भी लाभ मिलेंगा। जिसकी सब्सिडी सरकार तय तिथि को लाभार्थी के खाते में डालेंगी।

ladli behna gas cylinder yojana के दिशा निर्देश।

खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश में इस बात का जिक्र किया गया है की उज्व्वला हितग्राही और लाड़ली बहना के तहत रजिस्टर्ड पात्र महिलाएं, आवेदन के लिए पात्र होंगी। गीतग्राही को रिलीफ सामान्य दर पर ही खरीदना होंगा, जिसके बाद 450 रुपये से बाद की शेष राशि डीबीटी के माध्यम से, लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएँगी।

योजना के लिए सब्सिडी का भुगतान वर्तमान बजट से किया जायेंगा और भविष्य में इस योजना के लिए बजट भी बनाया जायेंगा।

450 में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करे।

लाड़ली बहना योजना की ऐसे बहनायें, जिनके स्वयं के नाम पर गैस सिलेंडर का कनेक्शन है वह 450 में गैस सिलेंडर की योजना का लाभ लेने के लिए जंहा से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे थे वही से 450 में गैस सिलेंडर के लिए भी फॉर्म भर सकेंगी।

आपको बता दे की प्रदेश में लगभग 1.87 करोड़ गैस कनेक्शन है जिसमे से 82 लाख उज्वला योजना के कनेक्शन है और 20 लाख कनेक्शन लाड़ली बहनाओ के नाम पर है।

450 में गैस सिलेंडर के लिए दस्तावेज।

  • गैस कनेक्शन हो
  • कंस्यूमर नंबर
  • गैस कनेक्शन आईडी
  • लाड़ली बहना रजिस्ट्रेशन नंबर
  • आधार कार्ड
  • समग्र आड़ी

एक महीने में कितने सिलेडर मिलेंगे ?

हर महीने एक हितग्राही को एक सस्ता सिलेंडर मिलेगा। वही हर महीने डीबीटी के माध्यम से खाते में पैसे भी आएंगे, गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होने पर सब्सिडी में नियमनुसार वृद्धि हो जाएँगी।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment