EPFO में पीएफ/पेंशन सम्बंधित शिकायतों के लिए शिविर 27 को।

सभी नियोक्ताओं एवं भविष्य निधि सदस्यों को, कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ/पेंशन) से सम्बंधित शिकायतों के निपटने हेतु इस माह का “निधि आपके निकट” कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी को कर्मचारी भविष्य निधि संघठन के सभी कार्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालय पर किया जा रहा है। जिसके लिए EPFO (जालंधर, कानपूर, गोरखपुर, रांची, सूरत आदि) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है।

“निधि आपके निकट” कार्यक्रम क्या है ?

कर्मचारियों और नियोक्ता को कर्मचारी भविष्य निधि संघठन से जुडी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए EPFO अपने सभी कार्यालयों और आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर अलग अलग टीम के माध्यम से, शिकायते सुनता और उनका निपटारा करता है।

उक्त कार्यक्रम में कर्मचारियों / नियोक्ताओं की शिकायते क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त एवं सहायक भविष्य निधि आयुक्त जिला कार्यालय द्वारा सुनी जाती है। कोई भी सदस्य/नियोक्ता पीएफ सम्बन्धी शिकायतों के समाधान के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले सकते है।

यह कार्यक्रम हर महीने के 10 वे दिन आयोजित किया जाता है और अगर 10 तारीख को कोई शासकीय अवकाश (शनिवार, रविवार) हो तो यह कार्यक्रम अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम 27 जनवरी को किया जा रहा है।

EPFO में पीएफ/पेंशन सम्बंधित शिकायतों के लिए शिविर 27 को।

EPFO से जुडी किसी भी तरह की समस्या का समाधान पाने के लिए कर्मचरी/नियोक्ता को EPFO कार्यालय तक आना होता है। लेकिन ईपीएफओ की निधि आपके निकट योजना के तहत ईपीएफओ अधिकारी खुद ही जिला स्तर पर नियोक्ता/कर्मचारी से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करते है।

इस कार्यक्रम में भाग लेकर आप पीएफ से जुडी समस्या, पीएफ से पैसे निकासी, KYC, आवेदन, पेंशन, नए सदस्य, बिमा का लाभ जैसे कई सवालो के जवाब ईपीएफओ अधिकारी से ही पा सकते है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *