केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ईपीएफ की 233वीं बैठक में क्या हुआ।

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आज दो दिवशीय केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 233वीं बैठक सम्प्पन्न हुई जिसमे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमे पीएफ की ब्याज दर, हायर पेंशन पर संज्ञान जैसे मुद्दे शामिल है। आइये जानते है cbt meeting highlights के बारे में। ….

श्रम मंत्री ने लिए निर्णय –

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने आज ईपीएफओ सदस्यों के लाभ और सुविधा के लिए ई-पासबुक लॉन्च की, जिससे वे अपने खातों के अधिक विवरण को ग्राफिकल प्रतिनिधित्व में देख सकें।

श्री यादव ने ईपीएफओ के 63 क्षेत्रीय कार्यालयों, जहां 100 या उससे अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं, में क्रेच सुविधा का उद्घाटन किया और क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्योंझर, ओडिशा के कार्यालय भवन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया गया।

केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 233वीं बैठक के निर्णय CBT Meeting Highlights Today Hindi

  • बोर्ड ने ईपीएफओ द्वारा प्रशासित योजनाओं के लिए वर्ष 2022-23 के संशोधित अनुमानों और वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों को मंजूरी दी।
  • बोर्ड ने ईपीएफओ के भौतिक बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए पांच साल की संभावित योजना को मंजूरी दी जिसमें भूमि की खरीद, भवन निर्माण और विशेष मरम्मत शामिल है, जिसमें 2200 करोड़ रुपये की लागत शामिल है।
  • बोर्ड को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुपालन की दिशा में की गई कार्रवाई और विकल्पों आदि को दाखिल करने की सुविधा के लिए किए गए उपायों से अवगत कराया गया।
  • बोर्ड ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 8.15% ब्याज की अनुसंसा की।
  • बोर्ड ने ईपीएफओ की स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) में सहयोगी सदस्य से संबद्ध सदस्य में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जो EPFO@2047 दृष्टि दस्तावेज के अनुरूप था और ईपीएफओ को अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा में एक बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम करेगा।
  • सीबीटी ने विभिन्न परीक्षाओं के संचालन के लिए ईपीएफओ और एनटीए के बीच हस्ताक्षरित छत्र समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी। सामाजिक सुरक्षा सहायक एवं आशुलिपिक संवर्गों में सीधी भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी कर एमओयू के तहत प्रथम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
  • बोर्ड ने कर्मचारी भविष्य निधि (अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा की शर्तें) विनियम, 2008 में संशोधन की सिफारिश करने के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी।
  • बोर्ड ने पोर्टफोलियो प्रबंधकों के एएमसी के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • बोर्ड ने उस श्रेणी के लिए निर्धारित सीमा के अधीन निवेश की किसी भी स्वीकार्य श्रेणी में ईटीएफ निवेश की आय का निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • ईपीएफओ की पहल निधि आपके निकट 2.0 पर सीबीटी के समक्ष एक प्रस्तुति दी गई। यह जिला आउटरीच कार्यक्रम पूरे देश में हर महीने की 27 तारीख को चलाया जा रहा है। सीबीटी के सदस्यों ने वड़ोदरा (गुजरात) और बक्सा (असम) में जिला शिविरों के साथ सीधा संवाद किया। श्री यादव ने निधि आपके निकट 2.0 के सफल संचालन के लिए सभी की सराहना की और बधाई दी।

ईपीएस 95 पेंशनर्स को फिर मिली निराशा।

उम्मीद जताई जा रही थी की इस CBT की बैठक में ईपीएस 95 पेंशन धारको के लिए न्यूनतम पेंशन 1000/- से बढ़ाकर 3000/- प्रति महीने और सीलिंग लिमिट 15000/- से बढ़ाकर 20000/- की जाएँगी लेकिन फिर से एक बार EPFO की CBT बैठक में ईपीएस 95 पेंशनर्स के लिए कोई घोषणा नहीं हुई है।

CBT बैठक स्थल पर EPS 95 pensionrs ने किया धरना प्रदर्शन।

ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगो के लिए संघर्षरत NAC समिति के बैनर तले CBT मीटिंग स्थल पर आज विरोध प्रदर्शन किया गया और इसी सीबीटी की बैठक में न्यूनतम पेंशन 7500+DA समेत चारसूत्रीय मांगो के लिए जोरदार नारेबाजी की गई थी। मौके पर दिल्ली पुलिस ने पेंशनधारको को गिरफ्तार किया और कुछ समय बाद माहौल शांत होने के बाद आंदोलन न करने की हिदायत देकर पेंशनर्स को छोड़ दिया गया।

आपको बता दे की इससे पहले ईपीएस 95 पेंशनर्स 2 बार प्रधानमंत्री से तकरीबन 20 बार श्रम मंत्री से और सैकड़ो बार सांसदों विधायकों से पेंशन वृद्धि की गुहार लगा चुके है और दिल्ली जंतर मंतर से लेकर जिला स्तर पर कई आंदोलन भी कर चुके है लेकिन केवल आश्वाशन ही मिला है।

cbt meeting highlights के साथ यह भी पढ़े –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *