PF Interest Rate 2022-23 | पीएफ खाता धारको के लिए खुशखबरी।

देश के तक़रीबन 6.67 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए पीएफ में ब्याज (PF Interest Rate 2022-23) कर दी गई है। और पीएफ खाताधारकों इस बार ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की अनुशंसा की है।

पीएफ खाताधारकों के मन में अक्सर यह सवाल होता है की PF Interest Kab Milega पीएफ का ब्याज कब, कितना, और कैसे मिलता है ? PF Interest Kaise Check kiya jata hai तो आज की इस पोस्ट में हम इन्ही सभी सवालो के जवाब आपको देने का प्रयास करेंगे।

PF Interest Rate 2022-23

पीएफ इंटरेस्ट रेट 2022-23 के लिए ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की अनुशंसा की है। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इस ब्याज दर के हिसाब से पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज के पैसे का भुगतान किया जायेंगा।

EPFO की CBT की बैठक 27 और 28 मार्च 2023 को संपन्न हुई जिसमे यह फैसला लिया गया की आने वाले वित्तवर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाताधारकों को 8.15% की ब्याज दर प्रदान की जाएँगी। आपको बता दे की यह ब्याज दर पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाताधारकों को 8.10% ब्याज दिया गया था।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में नई दिल्ली में ईपीएफ के  केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 233वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष केंद्रीय श्रम और रोजगार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली और सह-उपाध्यक्ष श्रम और रोजगार सचिव सुश्री आरती आहूजा और  सदस्य सचिव, केंद्रीय पीएफ़ आयुक्त श्रीमती नीलम शमी राव भी उपस्थित थीं।

केंद्रीय बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ संचयों पर 8.15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर जमा करने की अनुशंसा की। वित्त मंत्रालय के अनुमोदन के बाद सरकारी राजपत्र में ब्याज दर को आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया जाएगा, जिसके बाद ईपीएफओ अपने ग्राहकों के खातों में ब्याज दर जमा करेगा।

PF Interest Kya Hota Hai पीएफ ब्याज क्या होता है ?

EPFO अपने सभी पीएफ खाताधारकों के जमा पैसो पर अच्छा ब्याज देता है। PF interest पीएफ ब्याज उसी तरह का ब्याज होता है जैसे आपको बैंक में जमा पैसो पर ब्याज दिया जाता है। आपकी वेतन से जमा 12% पैसे, EPFO के पास जमा होते है। जिसे EPFO अपने अन्य कार्यो के लिए उपयोग में लेता है और इसके बदले आपको अच्छा ब्याज दिया जाता है। जिसे ही PF Interest पीएफ ब्याज कहा जाता है। यह ब्याज की राशि प्रतिवर्ष फरवरी-मार्च में होने वाली CBT की बैठक में वर्तमान स्थतियो और EPFO के पास जमा बजट को देखते हुए तय की जाती है।

PF Interest Kab Milta Hai पीएफ में ब्याज कब मिलता है ?

दोस्तों यह सवाल की PF Interest Kab Milta Hai पीएफ में ब्याज कब मिलता है ? यह हर पीएफ खाताधारक (EPFO Subscribers) जानना चाहता है। दोस्तों यदि आप एक EPFO के खाताधारक है और यदि आपके पीएफ खाते में भी पैसे जमा हुए है तो आप भी PF Interest लेने के हक़दार हो जाते है। आपके नौकरी छोड़ देने के बाद भी 3 वर्षो तक पीएफ में जमा पैसो पर, पीएफ ब्याज (PF Interest) मिलता रहता है।

पीएफ में ब्याज का निर्धारण प्रति वर्ष फरवरी-मार्च में होने वाली CBT की बैठक में लिया जाता है। जिसके बाद यह प्रस्ताव वित्तमंत्रालय में जाता है। यंहा से मंजूरी मिलने के बाद पीएफ खाताधारकों के पीएफ खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट कर दिया जाता है।

PF Interest Kitna Milta Hai पीएफ में ब्याज कितना मिलता है ?

अब सवाल आता है की PF Interest Kitna Milta Hai पीएफ में ब्याज कितना मिलता है ? तो दोस्तों मै आपको बताना चाहूँगा की पीएफ में ब्याज कितना मिलेंगा, यह प्रति वर्ष तय किया जाता है। CBT (Central Board Of Trustee) की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, यह निर्धारित किया जाता है की वर्तमान वित्तवर्ष के लिए पीएफ खातधरको (EPFO Subscribers) को कितना पीएफ में ब्याज (PF Interest) दिया जायेंगा।

वर्तमान में वित्तवर्ष 2022-23 के लिए पीएफ में 8.15% PF Interest दिया जा रहा है। आखरी 10 वर्षो में पीएफ की ब्याज दर (PF Interest rate) कुछ इस प्रकार से रही है।

PF Interest Rate Before 10 Years

  • 2020-2021 – 8.15%
  • 2020-2021 – 8.10%
  • 2019-2020 – 8.50%
  • 2018-2019 – 8.65%
  • 2017-2018 – 8.55%
  • 2016-2017 – 8.65%
  • 2015-2016 – 8.80%
  • 2013-2015 – 8.75%
  • 2012-2013 – 8.50%
  • 2011-2012 – 8.25%
  • 2010-2011 – 9.50%
  • 2005-2010 – 8.50%

PF ME Interest Kaise Milta Hai पीएफ में ब्याज कैसे मिलता है ?

पीएफ में ब्याज का निर्धारण प्रति वर्ष फरवरी-मार्च में होने वाली CBT की बैठक में लिया जाता है। जिसके बाद यह प्रस्ताव वित्तमंत्रालय में जाता है। यंहा से मंजूरी मिलने के बाद पीएफ खाताधारकों के पीएफ खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट कर दिया जाता है। पीएफ का ब्याज निर्धारण होने के बाद, पीएफ खातधरको के खाते में, पीएफ का पैसा जमा किया जाता है। पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आने में तक़रीबन 2-3 महीने लग जाते है।

पीएफ में ब्याज (Interest) देने के लिए एक विशेष कैलकुलेशन किया जाता है। जिसके आधार पर पीएफ खाताधारक के खाते में वर्तमान जमा पैसो पर, वर्तमान पीएफ की ब्याज दर के अनुसार पीएफ का ब्याज दिया जाता है। आपको अवगत करवा दू की वर्तमान में सभी बैंक स्कीम और सभी सरकारी स्कीम से भी, तक़रीबन सबसे ज्यादा ब्याज पीएफ खाताधारकों को दिया जा रहा है।

Read More…

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *