e shram कार्ड के पैसे कब आएंगे | ई श्रम कार्ड के फायदे।

E Shram Card Ke Paise Kab Aayenge – सरकार ने अगस्त 2022 से e shram कार्ड बनाने की योजना लाई, अभी तक लगभग 28 करोड़ लोगो ने अपना ई श्रम कार्ड बना भी लिया है। लेकिन इन e shram card धारको को आखिर क्या फायदा मिला है। ई श्रम कार्ड बनाने के फायदे क्या है (e shram card ke fayde) क्या ई श्रम कार्ड को बनाने पर पैसे मिलते है ? यदि हाँ तो अभी तक पैसे क्यों नहीं मिले, कबतक आएंगे ई श्रम कार्ड के पैसे ? इन्ही सवालो के जवाब आपको आज की इस पोस्ट में देने का प्रयास करेंगे।

ई श्रम कार्ड क्या है ? कौन बना सकता है ?

यह e shram card असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का एक ID कार्ड है। जिसके अंदर एक वर्कर की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ उसकी शिक्षा, कौशल और व्यवसाय के बारे में सभी जानकारी होगी। जिससे सरकार इस डेटा (data) की मदद से मजदूरों के लिए सही योजनाए और रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध करा पायेगी।

साथ इन श्रमिकों को कई तरह की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेंगा। अभी इस ई श्रम कार्ड से कई सेवाएं और लाभ दिए जा रहे है। जैसे – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना और आगे चलकर और भी योजनाओ के लाभ ई श्रम कार्ड धारको को मिलेंगे।

ई श्रम कार्ड (e shram card) असंघठि क्षेत्र में कार्यरत सभी लोग बना सकते है जिनमे जो गृह-आधारित कामगार, निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार, ऑटो चालक, रिक्सा चालक, ठेला पे काम करने वाले, इट, गारा, मिट्टी, मकान, सड़क, खेती आदि में काम करने वाले मजदूर, फल-सब्जी आदि वास्तु बेचने वाले यानि की जिनके पास कोई प्राइवट या सरकारी नौकरी नहीं है, आयकर करदाता नहीं है। वह सभी लोग ई श्रम कार्ड बना सकते है।

निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है:

  • असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिक जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
  • जो EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।
  • कामगार आयकर करदाता नहीं होना चाहिए।
  • कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है। वह अपना पंजीयन कर सकता है।

E Shram Card Ke Paise Kab Aayenge ई श्रम कार्ड का पैसा कब आयेंगा ?

तो अब एक बड़ा सवाल, ई श्रम कार्ड धारको के मन में है की E Shram Card Ke Paise Kab Aayenge ई श्रम कार्ड का पैसा कब आयेंगा ? क्योकि कोरोना काल में उत्तरप्रदेश सरकार ने कुछ ई श्रम कार्ड खाताधारकों को लगभग 1246 करोड़ रूपये दिए है। जो 500-500 की चार अलग क़िस्त में दिया है।

जिसके बाद से सभी ई श्रम कार्ड धारको को लगने लगा की उनके खाते में भी अब पैसे आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योकि ई श्रम कार्ड धारको को ऐसे पैसे देने की कोई योजना सरकार की नहीं है। बल्कि e shram card इसलिए बनाये जा रहे है ताकि सरकार के पास एक डाटा रहे, की कितने लोग ऐसे है जो असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करते है। जिससे की किसी आपदा के समय उन्हें डारेक्ट लाभ दिया जा सके। और उन्हें अन्य सरकारी योजनाओ के लाभ के लिए भी चिन्हित किया जा सके।

e shram card ke fayde ई श्रम कार्ड के फायदे।

  • आपको एक श्रमिक कार्ड मिलेगा जो आपको सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने में मदद करेंगा।
  • e shram कार्ड से – निम्न सामजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ मिलेगा।
    • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना (PM-SYM)
    • दुकानदारों, व्यापारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS Traders)
    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
    • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
    • अटल पेंशन योजना
    • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
    • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
    • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
    • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
    • बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
    • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
    • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित) इत्यादि।
  • e shram card से आपको निम्न रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा।
    • मनरेगा
    • दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
    • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
    • पीएम स्वनिधि
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
    • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि।
  • ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी- जब आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएंगे और बताएँगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी।
  • प्रवासी वर्कर्स का डाटा – एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाने जा रहे कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जायेंगा। इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे।
  • रोजगार में मिलेगी मदद
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा मिलेगा, जिसके अंतर्गत आपको 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा।

यह भी पढ़े –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *