EPS 95 Minimum Pension 7500+DA के लिए, NAC ने की आंदोलन की घोषणा।

देश के लगभग 67 लाख ईपीएस 95 पेंशन धारको की न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) में 7500+DA समेत मेडिकल सुविधा के लिए संघर्षरत, राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने अपनी चारसूत्रीय मांगो के लिए CBT मीटिंग स्थल पर आंदोलन की घोषणा की है।

आपको अवगत करवा दे की ईपीएस 95 पेंशनर्स की चारसूत्रीय मांगो के लिए NAC समिति के बैनर तले कई आंदोलन किये गए है। और सांसद हेमा मालिनी की अगवाई में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी दो बार मुलाकत कर अपनी मांगे पूरी करने के लिए निवेदन किया गया है। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक खबर नहीं आई है।

related post :

बैंगलोर में संपन्न होने वाली CBT मीटिंग स्थल पर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स द्वारा प्रदर्शन।

राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) की ओर से बैंगलोर में संपन्न होने वाली CBT मीटिंग स्थल पर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स द्वारा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। साथ ही –

  • दिनांक 04.07.2022 – दिल्ली में माननीय श्रम मंत्री जी के कार्यालय के सामने NAC के पदाधिकारियों द्वारा मूक रहकर अपनी भावनाओं को माननीय महोदय तक पहुंचाकर ज्ञापन सादर करना।
  • दिनांक 05.07.2022 – देश के सभी सम्मानीय CBT सदस्यों (कर्मचारी प्रतिनिधि) के कार्यालय/निवास स्थान के सामने मूक प्रदर्शन सहित ज्ञापन सादर करना।
  • दिनांक 08.07.2022 – बैंगलोर में संपन्न होने वाली CBT मीटिंग स्थल पर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स द्वारा प्रदर्शन।
  • दिनांक 01.08.2022 – से सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर कार्यालय, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली के सामने आमरण/क्रमिक अनशन।
  • दिनांक 01.08.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक देश के विभिन्न राज्यों/ क्षेत्रों (उत्तर -दक्षिण – पूर्व – पश्चिम व सेंट्रल) से पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत 3 दिवसीय/5दिवसीय/8 दिवसीय यात्राओं का यथा स्थानों पर सभाओं/रैलियों का आयोजन व दिनांक 08.08.2022 को दिल्ली पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होना।
  • दिनांक 08.08.2022 – रामलीला ग्राउंड, दिल्ली में राष्ट्र व्यापी विशाल धरना प्रदर्शन सहित रास्ता रोको आंदोलन की घोषणा की गई है।
Eps 95 NAC news

रामलीला मैदान, दिल्ली में EPS 95 Minimum Pension 7500/- के लिए बड़ा प्रदर्शन।

राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) की ओर से आगामी एक महीनो तक विभिन्न प्रकार के आन्दोलनो के साथ-साथ एक बड़ी घोषणा की गई है की, दिनांक 08.08.2022 रामलीला ग्राउंड, दिल्ली में राष्ट्र व्यापी विशाल धरना प्रदर्शन सहित रास्ता रोको आंदोलन भी किया जायेंगा।

आपको अवगत करवा दे की ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगो को मंजूर करवाने के लिए NAC समिति के बैनर तले, पहले भी जंतर मंतर, रामलीला मैदान आदि पर प्रदर्शन किया गया है। और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी दो बार मुलाकात की जा चुकी है। लेकिन कोई सकारात्मक खबर नहीं आने से पेंशनर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए। अब एक बड़े आंदोलन की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment