ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन वृद्धि की प्रक्रिया शुरू, वित्तमंत्राल को भेजा प्रस्ताव।

हिंगोली (महाराष्ट्र) में मा. श्री भूपेंद्र यादव जी, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार से NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की और ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन वृद्धि के लिए विस्तार से चर्चा की।

इस चर्चा में मिनिमम पेंशन रु.7500/- +DA व बिना किसी भेद भाव के सभी पेंशनर्स को वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का लाभ के साथ ही फ्री मेडिकल सुविधा की मांगो पर भी चर्चा हुई।

श्रम मंत्री के आश्वासन पर बंद हुआ था आंदोलन।

ईपीएस 95 पेंशन धारको ने अपनी मांगो को लेकर बीते दिनों, दिल्ली के रामलीला मैदान और दिल्ली के जंतर मंतर पर 7 दिनों तक आंदोलन किया। मा . श्रममंत्री जी से मुलाकात के बाद उनके ही निर्देशानुसार दिनांक 14.12.2023 को श्रम मंत्रालय दिल्ली में मा. श्रम सचिव सुश्री आरती आहूजा जी के साथ संपन्न हुई बैठक व चर्चा के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया था।

अशोक रावत ने रखा पेंशनधारको का पक्ष।

लेकिन अभी तक मांगे पूरी नहीं होने की वजह से श्रम मंत्री से फिर से एक बार मुलाकात की गई है। इस मुलाकात में पिछले आंदोलन की चर्चा की जानकारी मा. श्रममंत्री जी को देते हुए व इसी संदर्भ में चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उपरोक्त मुद्दों पर NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत जी ने दिनांक 29.12.2023 का लिखा गया पत्र व अन्य दस्तावेज मा. श्रममंत्री जी को सौंपते हुए विस्तारपूर्वक पेंशन से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की।

श्रम मंत्री ने दिए, ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन वृद्धि के संकेत।

मा. श्रममंत्री जी ने NAC का पक्ष सुना व मार्गदर्शन करते हुए प्रतिनिधि मंडल से कहा कि –

आप लोगों के साथ 14 दिसंबर 2023 को हुई मीटिंग के बाद श्रम सचिव ने उनके अधीनस्थ उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है।

मिनिमम पेंशन वृद्धि के संबंध में प्रक्रिया शुरू है व संबंधित मंत्रालयों के बीच पत्र व्यवहार भी जारी है व शीघ्र ही सहानुभूतिपूर्वक सकारात्मक निर्णय जल्दी ही लिया जाएगा।

वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ हेतु 01.09.2014 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विषय पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। इस संदर्भ में प्राप्त आवेदनों पर नियोक्ताओं द्वारा Approval हेतु समय सीमा भी बढ़ा दी गई है।

मेडिकल सुविधा की मांग पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है, आप लोग निराश न हो।

eps 95 news 2024 NAC ashok rawat meet bhupender yadav minister of labour & employment 31.12.2023

मा. श्रममंत्री जी के उपरोक्त मार्गदर्शन के बाद NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रममंत्री जी के आभार व्यक्त करते हुए अंत में निवेदन किया कि- मा. महोदय जी अब आपके द्वारा दिया हुआ वचन निभाकर वृद्ध पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों को मंजूर कर हमें अनुग्रहित करें जिससे कि राष्ट्र व्यापी स्थगित आंदोलन फिर से न शुरू करने पड़े क्योंकि अत्यल्प पेंशन राशि, मेडिकल सुविधा के अभाव में व पेंशन की आस में वृद्ध पेंशनर्स दिन-प्रतिदिन मरते जा रहे है।

आपको ज्ञातव्य हो कि मा. श्रममंत्री जी के आश्वासन अनुसार दिनांक 16.12.2023 को बुलढाणा जिले के दौरे पर पधारे मा. श्रममंत्री जी के साथ NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चर्चा अधूरी रही थी। यह भी ज्ञातव्य हो कि जहां जहां मा. श्रममंत्री जी उनके दौरे पर जा रहे हैं वहां वहां NAC के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मा. श्रममंत्री जी से मिलकर उनके द्वारा दिल्ली आंदोलन के दौरान दिनांक 14.12.2023 को दिए गए वचन पूर्ति की याद दिला रहे हैं।

इसी श्रृंखला में दिनांक 24.12.2023 छत्रपति संभाजी नगर में व दिनांक 30.12.2023 को औंढा नागनाथ में NAC पदाधिकारी मा. श्रममंत्री जी को मिले थे।

खबर का आधार : NAC

यह भी पढ़े :

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *