मित्रो यदि आप भी एक EPFO के खाताधारक है तो आपको कभी न कभी पीएफ का पैसा निकालना ही पढ़ेंगा, या यदि आपने पीएफ का पैसा निकालने के लिए पहले से ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे की (PF Ka Paisa Kitne Din Me Aata Hai) पीएफ का पैसा आने में कितने दिन लगते है।
PF Ka Paisa Kitne Din Me Aata Hai पीएफ का पैसा आने में कितने दिन लगते है।
तो दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दू की यदि आप एक पीएफ खाताधारक है और आपने पीएफ के तहत पैसे निकालने के लिए फॉर्म 19, फॉर्म 10 सी या फॉर्म 31 भर दिया है तो आपके पीएफ का पैसा आपके बैंक खाते में आने तक अधिकतम 21 दिन तक का समय लग जाता है।
दरसल जब कोई पीएफ खाताधारक पीएफ का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 19, फॉर्म 10सी या फॉर्म 31 ऑनलाइन भरते है तो epfo की ओर से अलग अलग स्तरों पर आपके फॉर्म को चेक किया जाता है पहले आपका फॉर्म जोनल ऑफिस और वहाँ से EPFO के हेड ऑफिस में जाता है।
EPFO के हेड ऑफिस से भी आपके फॉर्म सर्विस हिस्ट्री सभी को चेक किया जाता है और सिस्टम में अपडेट किया जाता है। और सभी चीज़े सही होने पर आपके पैसे अप्रूव किये जाते है। जिसके बाद यह पैसे आपके बैंक खाते के हेड ऑफिस से होते हुए आपके बैंक आकउंट में पहुँचता है।
इस सब प्रक्रिया को होने में 21 दिन तक का समय लग जाता है ऐसे में PF Ka Paisa Kitne Din Me Aata Hai इस सवाल पर EPFO का कहना है की आपके खाते में आपके पीएफ का पैसा आने में 7 दिन से लेकर 21 दिन तक समय लगता है।
PF under process Problem पीएफ का पैसा 20 दिन में नहीं आये तो ?
यदि EPFO के नियमानुसार भी 7 दिन से 21 दिन के भीतर में आपके बैंक खाते में आपका पीएफ का पैसा नहीं आता है तो आपको epfo grievance portal (epfigms.gov.in) पर विजिट कर के वहाँ अपनी शिकायत करवा सकते है। जिससे की आपकी यह प्रॉब्लम ईपीएफओ तक पहुंच जाती है और यदि आपका पैसा कही रुक गया हो तो epfo उसे ठीक कर आपके बैंक में पैसे या क्या प्रॉब्लम है उसके बारे में आपको सूचित कर देता है।
तो उम्मदी करता हूँ दोस्तों आपको आज इस पोस्ट से यह जानकारी मिल गई होंगी की PF Ka Paisa Kitne Din Me Aata Hai या पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ भी साँझा जरूर करे।