नहीं आये लाड़ली बहना योजना के 1000/- रुपये, जानिए क्या है कारण।

लाड़ली बहना योजना के पैसे कई बहनो के खाते में नहीं आये है। ऐसे में सवाल उठता है की लाड़ली बहना योजना के पैसे नहीं आये तो क्या करे (ladli behna yojana ke paise nahi aaye to kya kare) तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देंगे की आपके खाते में भी लालड़ी बहना योजना के 1000 रुपये नए आये है तो क्या करना है और इसके क्या कारण हो सकते है।

Ladli behna Yojana ka paisa kab milenge लाड़ली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे ?

जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से लाड़ली बहना योजना की घोषणा की गई थी तब इस बात की जानकारी भी दी गई थी की लाड़ली बहना योजना के पैसे 10 जून 2023 से आपके खाते में आएंगे।

वही जब 10 जून 2023 को शिवराज सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त, बहनो के खाते में डाली गई तब, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की यह पैसे आपके खाते में आने में 2-3 दिन का समय लग सकता है। पक्रिया में देरी होती है समय लगता है।

इसका मतलब यदि आप लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए पात्र महिला है तो आपके खाते में 10 जून से लेकर 15 जून तक के बिच में लाड़ली बहना योजना के पैसे आ जाना चाहिए।

ladli behna yojana ke paise kaise check kare लाड़ली बहना योजना के पैसे कैसे चेक करे ?

अब हो सकता है आपके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आ गए हो लेकिन आपको पता नहीं चला हो तो, लाड़ली बहना योजना के पैसे आप निम्न तरीको से चेक कर सकते है।

SMS के द्वारा – आप अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर आये SMS से यह पता कर सकते है की आपके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के 1000 रुपये आये है या नहीं। लेकिन कई बार यह SMS आपके पास नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में दूसरा तरीका अपनाये।

बैंक खाता की जाँच कर – अब यदि 10 जून से 15 जून तक भी आपके बैंक खाते में पैसे नहीं आये है और नहीं आपके पास को SMS आया है तो आपको अपने बैंक की साखा में जाकर अपने अकॉउंट को चेक करना चाहिए की आपके खाते में 1000 रुपये आये है या नहीं।

एटीएम से चेक करना – आपके पास जो बैंक खाता है उसका एटीएम यदि बना है तो आप नजदीकिय एटीएम पर जाकर चेक कर सकते है की खाते में पैसे आये या नहीं।

फ़ोन पे, पेटीएम से चेक करना – यदि आपके उस खाते पर फ़ोन पे, पेटीएम जैसे अकाउंट जुड़े है तो आप उनसे भी पता कर सकते है की आपके बैंक खाते में पैसे आये है या नहीं।

आपके नाम पर जारी दूसरे बैंक खातों की जाँच कर – यदि आपके नाम पर एक से ज्यादा बैंक खाता है या जॉबकार्ड से जुड़ा बैंक खाता है उनमे भी लाड़ली बहना योजना के पैसे आये या नहीं इसे चेक करे। क्योकि DBT आपके नाम पर आधारित किसी एक बैंक में ही एक्टिव होता है और जिस बैंक खाता में डीबीटी एक्टिव होंगा उसी में लाड़ली बहना योजना के पैसे आयेंगे।

लाड़ली बहना योजना के पैसे नहीं आये तो क्या करे (ladli behna yojana ke paise nahi aaye to kya kare)

लाड़ली बहना योजना के पैसे नहीं आये तो आप सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 और लाड़ली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर जानकारी ले सकते है साथ ही अपने पंचायत में भी संपर्क कर सकते है।

दोबारा भरे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म

लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) के पैसे नहीं आने कुछ कारण जैसे आधार से समग्र आईडी लिंक नहीं होना, डीबीटी एक्टिव नहीं होना या अंतिम सूचि में नाम नहीं आना हो सकता है। यदि आप लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता रखते है और आपको लाभ नहीं मिला है तो आपको अपने सभी दस्तावेजों की जाँच कर पुनः आवेदन करना चाहिए।

25 जुलाई 2023 से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म दोबारा भरवाए जायेंगे। यदि आपके पास कोई डॉक्यूमेंट पूरा नहीं था तो उसे पूरा करे और 25 जुलाई 2023 से लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन करे।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *