ईपीएफ पेंशन में वृद्धि नहीं होने से, पेंशनरों ने मतदान बहिष्कार की सपथ ली।
With no increase in EPF pension, pensioners vowed to boycott voting : कल भोपाल सागर कपासन मंडल कि, पंचायत समिति सभागार में पेंशनरो की मीटिंग हुई। जिसमें सभी पेंशनरों ने ईपीएफ पेंशन में वृद्धि नहीं होने से, शपथ लेकर आने वाले सभी प्रकार के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की।
ईपीएफ 95 पेंशन में वृद्धि नहीं होने से नाराज, पेंशनरों ने मतदान बहिष्कार की सपथ ली।
मंडल अध्यक्ष हीरालाल विजयवर्गी ने बैठक के दौरान बताया की हमने हमारी नौकरी के दौरान 471, 541, और 1250 रुपये प्रति महीने तक कटवाये है। जिसकी बदौलत पेंशन फण्ड 83 करोड़ रुपये से लेकर आज 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चूका है।
इसके बावजूद भी ईपीएफ 95 पेंशन केवल 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक ही मिल रही है। दो बार माननीय प्रधानमंत्री से आश्वासन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कई बार श्रममंत्री से मुलाकात के बावजूद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं होने के कारण ईपीएफ 95 पेंशनरो में रोष व्याप्त है।
इसीलिए ईपीएफ 95 पेंशनरो ने मांगे पूरी नहीं होने तक, आगामी सभी चुनावो में मतदान न करने का फैसला लिया है। साथ 7 दिसंबर 2023 के दिल्ली, रामलीला मैदान में विशाल रैली के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।
आज की मीटिंग में राजस्थान प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह नाहरगढ़ उदयपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमान इंदर सिंह जी राणावत संयुक्त अध्यक्ष श्रीमान सुधीर जी मेहता, जिला अध्यक्ष श्रीमान अशोक जी जैन, जिला संरक्षक श्रीमान सत्यनारायण जी सेन, भोपाल सागर कपासन मंडल अध्यक्ष श्रीमान हीरालाल जी विजयवर्गीय, सावा शंभूपुरा मंडल अध्यक्ष श्रीमान पारसमल जी गुप्ता, उदयपुर से श्रीमान रूपलाल जी मेहता एवं भोपाल सागर कपासन के सैकड़ो पेंशनर मीटिंग में उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें :
Related Posts

EPS 95 News 2022 | श्रम मंत्रालय के सामने, ईपीएस 95 पेंशनर्स ने किया मूक मोर्चा।

ladli behna yojana : इस दिन आएँगी, लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त
