Ruk Jana Nahi Yojana Kya Hai जानिए फायदे और आवेदन प्रक्रिया।

रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) मध्यप्रदेश की एक ऐसी योजना है जो मध्यप्रदेश के विधार्थियो के लिए वरदान है। इस योजना के अंतर्गत फ़ैल हुए विधार्थियो को एक और मौका दिया जाता है ताकि उनका साल वर्बाद न हो और वह अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से पूर्ण कर सके।

“रुक जाना नहीं योजना” में रजिस्ट्रेशन कर के फ़ैल हुई स्टूडेंट दोबारा से परीक्षा में शामिल होकर अपना साल बचा सकते है। आज की इस पोस्ट में यही जानेगे की रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana MP 2023) क्या है इसके लिए आवेदन कैसे करेंगे और कौन कौन से विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते है।

रुक जाना नहीं योजना क्या है (Ruk Jana Nahi Yojana Kya Hai)

मध्य प्रदेश की “रुक जाना नहीं योजना” उन छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है। जो किन्ही कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही रोक देते हैं या फेल हो जाते हैं। उन छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए, उनका साल बचाने के लिए या उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने मध्य प्रदेश में “रुक जाना नहीं योजना” (Ruk Jana Nahi Yojana) का शुभारंभ किया है।

“रुक जाना नहीं योजना” मध्य प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स को एक और मौका देती है की अगर कोई छात्र फ़ेल हो गया है किसी भी कारण से और वो अभी आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर दोबारा से अपनी परीक्षा दे सकते हैं।

Ruk jana nahi yojana के fayde

  • 10 वी और 12 वी के फ़ैल हुए विधार्थी अपना साल बचा सकते है।
  • फ़ैल हुए विधार्थियो को पास होने का और एक मौका मिलता है।
  • आगे की पढ़ाई सुचारु रूप से सुरु रह सकती है।

टाइम टेबल 2023 (10th and 12th)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सुरू की गई रुक जाना नहीं योजना केवल 10th and 12th कक्षा के छात्रों के लिए है। इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर अपना रेजिस्ट्रेसन करना होता है जिसकी प्रक्रिया निचे बताई गई है।

रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) के नॉटिफिकेशन के अनुसार पिछले बर्ष 10वीं का एग्जाम 26 दिसंम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक चला था। और 12 वीं का टाइम टेबल के अनुसार एग्जाम 26 दिसंम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक चला था।

इस साल यानि की बर्ष 2023 के लिए अभी तक रुक जाना नहीं योजना का Time Table नहीं आया है। यह संभवतः जून 2023 में आयोजित किया जाएगा। जिसकी जानकारी भी आपकी इसकी ऑफिसल वेबसाइट पर मिल जाएँगी।

Ruk Jana Nahi yojna ke form kab bharenge रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म कब भरेंगे

रुक जाना नहीं योजना 2023 (Ruk Jana Nahi yojna) के फॉर्म भरना शुरू हो चुके है इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर आवेदन कर सकते है। यहाँ क्लिक करे !

रुक जाना नहीं योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप रुक जाना नहीं योजना से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए दस्ताबेज (डॉक्युमेंट्स) का ध्यान रखे।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वीं या 12 वीं कक्षा के फ़ेल की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रुक जाना नहीं योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया Ruk Jana Nahi Yojana Apply Online

अगर आप रुक जाना नहीं योजना का हिस्सा बनना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप के साहारे आवेदन कर सकते है।

  • आवेदक को सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा संचालित ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पे जाना होगा।
  • अब मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड का होम पेज आपके सामने आयेंगा यहाँ आपको Ruk Jana Nahi Yojana jun 2023 Apply Online का विकल्प मिल जायेंगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ruk jana nahi yojana application form खुल जायेंगा।
  • ईसमें आपको सही जगहों पर आपका रोल नंबर, अगर आपके पास बीपीएल कार्ड है तो हाँ भरे, सब भरने के बाद आप विकलांग है तो हा भरे नहीं तो कैप्चा भरकर आगे बढ़े, Search बटन पर क्लिक करे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने कुछ सेंटर के नाम आएँगे। जिस सेंटर पर आपको परीक्षा देनी हो उसका चयन करे और अपना मोबाइल नंबर भरे और उसके बाद सबमिट करे।
  • आवेदक अभी अपना KIOSK और CITIZEN। के माध्यम से पेमेंट करे। और आवेदक इसका एक प्रिंट अपने पास रख ले। आपका आवेदन पूरा हो चूका है।

Download MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card 10th, 12th

MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिये गए प्रक्रिया को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आवेदक को MPSOS ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा, इस पेज पे रुक जाना नहीं योजना में जाने के बाद Services बटन पे क्लिक करें।
  • अब आप RJNY के सेकसन के नीचे Admit Card के ऑप्शन को चुने।
  • अगले स्क्रीन पे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर भरना होगा, उसके बाद क्यापचा देके सर्च पे क्लिक करे।
  • अब आपके सामाने आपका MPSOS RJN Admit Card आ जाएगा। आप इसका प्रिंट निकाल ले।

इस तरह से 10th और 12th के फ़ैल विधार्थी रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) का लाभ लेकर अपना साल बचा सकते है और दोबारा परीक्षा देकर अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से सुरु रख सकते है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment