ladli behna yojana second installment date in hindi : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लाड़ली बहाना योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे है। लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त 10 जून 2023 से 25 जून 2023 के बिच सभी लाड़ली बहनो के खाते में डाली गई है।
लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त (ladli behna yojana second installment date) 10 जुलाई 2023 को लाड़ली बहनाओ के खाते में डाली जाएँगी | आपको बता दे की हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इस प्रकार साल भर में 12000 रुपये होंगे।
- नारी सम्मान योजना : 1500 रुपये हर महीने और 500 में मिलेंगा गैस सिलेंडर
- Ladli Behna Yojana List : इस लिस्ट में नाम, तो मिलेंगे हर महीने 1000/-
ladli behna yojana second installment date in hindi
जैसा की पहले से निर्धारित किया गया है की लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये का लाभ दिया जायेंगा। और हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की क़िस्त बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएँगी।
उसी तरह से लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त 10 जून 2023 को लालड़ी बहनो के खाते में डाली गई थी और लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त (ladli behna yojana second installment) 10 जुलाई 2023 को लाड़ली बहनो के खाते में ट्रांसफर की जाएँगी।
Ladli Behna Yojana Second Kist List Kaise Dekhe
लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस सूचि में यदि आपका नाम है तो ही आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा तो आइये जानते है लालड़ी बहना योजना की अंतिम सूचि में आपका नाम है या नहीं आप कैसे पता कर सकते है।
- सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम में आपको मेनू बार में अनंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब दिखाई दे रहे पेज पर आपको मोबाइल नंबर एंटर करना है साथ ही वह दिखाई दे रहे कैप्चा को एंटर करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करना है।
- अब आप लाड़ली बहना योजना की आईडी डालकर या अपना जिला और पंचायत चयन कर के अपनी लालड़ी बहना योजना की लिस्ट डॉउनलोड कर सकते है।
- यह लिस्ट आपकी पूरी पंचायत की होंगी, इसमें उन सभी के नाम होंगे जो लालड़ी बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
यह भी पढ़े :