ladli behna yojana 2.0 | लाड़ली बहना योजना 2.0 फायदे और नियम।

लाडली बहना योजना के दूसरे दौर के फॉर्म भरने की तैयारियां जोरो पर हैं। लाडली बहना 2.0 में इस बार करीब 17 लाख नई बहनो को जोड़ा जायेंगा। वही पर पहली बार भरे गए लाड़ली बहना योजना के फॉर्म के मुकाबले ladli behna yojana 2.0 के फॉर्म भरने में कुछ नियमो में बदलाव भी किये गए है। जिनके बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई है।

ladli behna yojana 2.0 kya hai लाड़ली बहना योजना 2.0 क्या है ?

ladli behna yojana 2.0, लाड़ली बहना का विस्तारित रूप है जिसमे लाड़ली बहना योजना में नई बहनो को जोड़ना, नियमो में बदलाव जैसे निम्न बिंदु शामिल है।

  • लाड़ली बहना योजना में लगभग 17 लाख नए खाते खोले जायेंगे।
  • लाड़ली बहना योजना 2.0 में लाड़ली बहनो की उम्र 23 की जगह 21 वर्ष होंगी। यानि की 21 वर्ष की विवाहित महिलाये भी लाड़ली बहना योजना का लाभ ले पाएंगी।
  • जिन बहनो के घर में ट्रैक्टर है अब उन्हें भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जायेंगा।
  • लाड़ली बहना योजना की राशि जो अभी 1000/- रुपये मिल रही है उसे धीरे धीर बढ़ाकर 3000/- रुपये प्रति माह तक किया जायेंगा।

1 करोड़ 25 लाख महिलाओ को मिल रहा लाड़ली बहना योजना का लाभ।

आपको बता दे की मध्यप्रदेश सरकार लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाओ को लाड़ली बहना योजना का लाभ दे रही है। और हर वर्ष लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 3 लाख से अधिक नए रजिस्ट्रेशन किये जाने है। जिसके तहत अब 21 वर्ष की विवाहित महिलाये भी ladli behna yojana 2.0 योजना के तहत 1000/- प्रति महीने का लाभ ले पाएंगी।

योजना में किये गए बदलाव के चलते अनुमान है की इस वर्ष लगभग 17 लाख नई महिलाओ को ladli behna yojana 2.0 के तहत लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेंगा। जिसमे 21 वर्ष से अधिक की विवाहित महिलाये, ट्रैक्ट्रर धारक परिवार की महिलाएँ भी शामिल होंगी।

लाड़ली बहना योजना के नियम और दस्तावेज।

यदि आप अभी तक लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं ले पाए है तो आपको अब ladli behna yojana के तहत लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करना चाहिए। इसके लिए निम्न शर्ते है दस्तावेज़ आपके पास होना चाहिए।

लाड़ली बहना योजना के नियम

  • आपको उम्र 21 से 59 वर्ष के बिच हो।
  • आप मध्यप्रदेश की विवाहित महिला हो।
  • आपका या आपके परिवार का नाम कर दाता (टेक्स पेयर) की सूचि में नहीं हो।
  • आपके परिवार में किसी के नाम पर 4 पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) नहीं हो।
  • आपके परिवार में किसी को सरकारी नौकरी नहीं हो।
  • आपके या परिवार के नाम पर 5 एकड़ से कम भूमि हो। तो आप लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत आवेदन कर सकते है।

लाड़ली बहना योजना के लिए दस्तावेज़ –

  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • एक्टिव DBT
  • समग्र और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • स्वयं का बैंक आकउंट नंबर

ladli behna yojana 2.0 form last date

खबरों की मने तो लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण यानि की ladli behna yojana 2.0 की शुरआत 25 जुलाई 2023 से हो रही है। जिसके लिए आप लगभग 10 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है। यानि की ladli behna yojana 2.0 form last date 10 अगस्त 2023 हो सकती है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *