दोस्तों आप भी किसी कंपनी, संस्था, ऑर्गेनाइजेशन में काम करते होंगे तो आपका भी पीएफ काटता होंगा। या आप पहली पहली बार किसी संघठित क्षेत्र में कार्य करने जा रहे है। तो आपके वेतन से पीएफ कटा होगा। तो आप जानना चाहते है की पीएफ क्या होता है (PF kya hota hai) पीएफ कितना काटता है (pf kitna katta hai) और यदि आप नौकरी छोड़ते है तो आपको नौकरी छोड़ते समय पीएफ का कितना पैसा मिलेगा (pf kitna milta hai) तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पीएफ से जुडी सभी जरुरी जानकारियाँ बताने जा रहे है।
PF kya hota hai पीएफ क्या होता है ?
दोस्तों सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की PF, EPF और EPFO यह एक ही होता है।
- पीएफ (PF) का मतलब – PF (provident fund)
- ईपीएफ (EPF) का मतलब – EPF (employee provident fund)
- ईपीएफओ (EPFO) का बतलाब – EPFO (employees provident fund organization) होता है।
असल में EPFO संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओ का संचालय करने वाली एक संस्था है जिसे पीएफ (PF) और ईपीएफ (EPF) नामो से जाना जाता है।
पीएफ (PF) या EPFO की शुरुआत 1952 से हुई थी। इसे pf act 1952 भी कहा जाता है जब पीएफ के नियमो की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के भविष्य के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का संचालन करना और कर्मचारियों को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की कोशिश करना है। जिसमे वर्तमान में धन संरक्षित करना, पेंशन और जीवन सुरक्षा बिमा जैसे योजनाए भी शामिल है।
PF kitna katta hai पीएफ कितना काटता है ?
ईपीएफओ (EPFO) के नियमानुसार ऐसे सभी कंपनी, संस्था और ऑर्गेनाइजेशन जिनमे 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है। EPFO के अंतर्गत आते है। ऐसे कर्मचारियों को अपने वेतन (बेसिक और डीए) से 12% पैसा पीएफ में जमा करवाना होता है। और इतना ही 12% उस कम्पनी के द्वारा कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा किये जाते है। जिसमे से 8.33% पैसा कर्मचारी के EPF खाते में जमा होते है और शेष 3.67% पैसे कर्मचारी के EPS (employee pension scheme) के रूप में जमा होते है। इस तरह से कर्मचारी की वेतन का 12% हिस्सा कर्मचारी को पीएफ (PF) में जमा करवाना होता है। अर्थात कर्मचारी की वेतन (बेसिक और डीए) से 12% पीएफ काटता है।
PF kitna milta hai पीएफ कितना मिलता है ?
दोस्तों अब आप जान चुके होंगे की PF kya hota hai पीएफ क्या होता है ? और PF kitna katta hai पीएफ कितना काटता है ? लेकिन आपके मन में यह सवाल होगा की यदि हम नौकरी छोड़ते है तो हमें हमारा पीएफ का पैसा कब कैसे और कितना मिलेगा ?
दोस्तों आप जब भी नौकरी छोड़ते है उसके दो महीने बाद आप अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते है। यहाँ आपको आपके पीएफ में जमा पैसो के साथ साथ उसपर लगभग 8.50% ब्याज भी मिलता है। इसके लिए आपको फॉर्म 19 भरना होता है। जो आप ऑनलाइन भी भर सकते है।
इसके अलावा यदि आपकी नौकरी 6 महीने से अधिक की है या 10 साल से कम की है ऐसे में आप अपने EPS का भी पूरा पैसा निकाल सकते है। जिसके लिए आपको फॉर्म 10C भरने की जरुरत होती है। लेकिन यदि आपने 10 साल से ज्यादा नौकरी की है पीएफ में अपना अंशदान जमा करवाया है। ऐसे में आपको EPS का पैसा नहीं मिलता है। क्योकि फिर जब आपकी उम्र 58 वर्ष की हो जाती है तब आपको इन जमा पैसो के हिसाब से पेंशन मिलती है। जो वर्तमान में न्यूनतम 1000/- से लेकर 7500/- प्रति महीने तक हो सकती है।
उम्मीद करते है दोस्तों आपको आज की यह पोस्ट और उसमे बताई गई जानकारी पीएफ क्या होता है (PF kya hota hai) पीएफ कितना काटता है (pf kitna katta hai) और यदि आप नौकरी छोड़ते है तो आपको नौकरी छोड़ते समय पीएफ का कितना पैसा मिलेगा (pf kitna milta hai) यह समझ आ गया होगा। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे।
यह भी पढ़ें :
e shram card in hindi ई श्रम कार्ड योजना क्या है। जानिए पूरी जानकारी
3 thoughts on “PF kya hota hai hindi पीएफ क्या होता है ? पीएफ कितना कटता है ?”