EPFO का “निधि आपके निकट” प्रोग्राम 27 को, PF से जुडी टेंशन से मुक्ति

EPFO “Nidhi Aapke Nikat” on 27th : अब EPFO से जुडी सभी समस्याओ के लिए “निधि आपके निकट” कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे हर महीने की 27 तारीख को EPFO की ओर से पीएफ, पेंशन और एडीएलआई बिमा से जुड़े सभी सवालो के जवाब, पीएफ खाताधारकों को उनके नजदीकिय EPFO ऑफिस में और जिला स्तर पर कैम्प के माध्यम से दिया जायेंगा।

6.5 करोड़ से भी अधिक पीएफ खाताधारकों और 72 लाख से अधिक ईपीएस 95 पेंशन धारको के लिए EPFO ने “निधि आपके निकट” जारी की है जिसके माध्यम से देश के लगभग सभी जिलों में पीएफ खाताधारकों तक पहुंच कर उन्हें आ रही समस्याओ के निराकरण के लिए यह स्कीम हर महीने के 27 तारीख को चलाई जाती है।

EPFO से जुड़ा हो कोई भी काम अटका हो, या फिर ईपीएस 95 पेंशन से जुड़ी कोई समस्या हो। और आपके शहर में EPFO का दफ्तर नहीं हो तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है हर महीने की 27 तारीख को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) निधि आपके निकट 2.0 स्कीमत के तहत अब आपको अपने शहर में पीएफ और पेंशन से जुडी समस्या का समाधान दिया जायेंगा।

क्या है Nidhi Aapke Nikat 2.0

EPFO ने अपने अंशधारकों की शिकायत निवारण के लिए एक खास प्रोग्राम तैयार किया है। जिसमे हर महीने की 27 तारीख को निधि आपके निकट कार्यक्रम होगा पहले यह कार्यक्रम हर महीने की 10 तारीख को होता था लेकिन अब Nidhi Aapke Nikat 2.0 के तहत यह कार्यक्रम हर महीने की 27 तारीख को होने लगा है।

यदि किसी महीने की 27 को रविवार या कोई शासकीय अवकास रहे तो यह कार्यक्रम अगले दिन यानि की 28,29 तारीख को जब भी सरकारी कार्यदिवस हो उस दिन निधि आपके निकट किया जाता है। और पीएफ खाताधारकों पेंशनधारको को हो रही समस्याओ का समाधान किया जाता है।

आपके नजदीकिय शहर में निधि आपके निकट प्रोग्राम

“निधि आपके निकट” की पहुंच को मजबूत करने और बढ़ाने से देश के तक़रीबन 500 से अधिक जिले जहां EPFO कार्यालय नहीं हैं, वही पर और उन जिलों में ईपीएफओ निधि आपके निकट कार्यक्रम चलाया जायेंगा, इस कार्यक्रम की सूचना EPFO अपने वेबसाइट और सोशल मिडिया से देता है और बताता है की आपके किस नजदीकिय शहर में निधि आपके निकट कार्यक्रम होंगा और वह का अड्रेस साँझा किया जाता है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *