भोपाल में रैली निकालकर, ईपीएस95 पेंशनरों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन।

ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति भोपाल ने सेन्ट्रल टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत जीके निर्देशानुसार आक्रोश पखवाड़ा के अंतर्गत, आक्रोश रैली निकालकर माननीय कलेक्टर महोदय भोपाल को चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

साथ ही ईपीएस95 पेंशनरों की दयनीय स्थिति से एवं राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन द्वारा पेंशन वृद्धि एवं अन्य मांगो निराकरण हेतु किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी गई।

माननीय कलेक्टर, महोदय ने पेंशनरों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह आश्वासन दिया की ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय को भेजा जावेगा।

इस अवसर पर प्रांतीय राज्य परिवहन कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष माननीय श्री जीव नारायण जी, एनए सी के सह सचिव, श्री शैलेंद्र शर्मा संगठन मंत्री, श्री रमेश राठौर जी, एन ए सी के वरिष्ठ नेता श्री अरुण कामले जी, श्री काशीराम जी, श्री पंडितराव महाजन, श्री नारायण सिंह श्री, रतन लाल जी, श्री रामफूल जी, श्री लकी बामनिया जी के साथ साथ काफी संख्या में पेंशनर साथी उपस्थित रहे थे।

ईपीएस 95 पेंशन धारको की मांगे।

  • मिनिमम पेंशन 7500 /- रुपये महगाई भत्ता मंजूर किया जाये।
  • माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनाँक 04.10.2016 व 04.11.2022 के निर्णय की सही व्याख्या करते हुए, वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा बिना किसी भेदभाव के सभी EPS 95 पेंशनर्स को न्याय मिल सके। साथ ही प्रार्थना है की उच्च पेंशन प्राप्ति हेतु पेंशनर्स द्वारा जमा क जाने वाली राशि व पेंशनर्स को प्राप्त होने वाली उच्च पेंशन राशि के एरियर्स की राशि का बुक एडजस्टमेंट किया जाएं।
  • सभी EPS 95 पेंशनर्स को तथा उनके पति/पत्नी को मुफ्त मेडिकल सुविधा प्रदान की जाये।
  • जिन सेवा निवृत्ति कर्मचारियों को EPS 95 योजना में शामिल नहीं किया है उन्हें उसका सदस्य बनाकर योजना में लाया जाये अथवा 5000 /- रुपये की राशि पेंशन की तौर पर प्रदान की जाएं। देश में ऐसे निवृत्त कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *