Railway Employee News : बीरेका में IREF एक दिवसीय कार्यशाला संम्पन्न

Railway Employee News : कल 22 मई 2022 कर्मचारी क्लब, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक़ इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला, औद्योगिक क्रांति और मजदूर, मजदूर आंदोलन का इतिहास, भारतीय रेल आंदोलन की वर्तमान दिशा और दशा, चार श्रमिक संहिता, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाईप लाइन, जनता की सवारी भारतीय रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण की चुनौती और रेलवे में कार्यरत संगठित और असंगठित कर्मचारियों की भूमिका व आई टी सेल के विषय पर संपन्न हुई।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप प्रो एन के मिश्रा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, बीएचयू, वरिष्ठ ट्रेंड यूनियन लीडर व लेखक कॉम वी के सिंह, वरिष्ठ रेल यूनियन लीडर कॉम जें एन शाह, गोरखपुर, राजीव डीमरी राष्ट्रीय महासचिव ऐक्टू, नई दिल्ली, वरिष्ठ रेल यूनियन लीडर कॉम जुमेरदीन, पटियाला, वरिष्ठ रेल यूनियन लीडर रवि सेन, कोलकाता, कॉम एन एन बनर्जी, कॉम किशानु भट्टाचार्य, चितरंजन, इत्यादि लोग शामिल रहें, संचालन कॉम डॉ कमल उसरी, धन्यवाद IREF राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम मनोज पांडेय, कार्यशाला में भागीदारी कर रहे कैडरों एवं वक्ताओं का स्वागत कॉम प्रदीप कुमार यादव अध्यक्ष डीएलडब्ल्यू रेल मजदूर यूनियन ने किया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से IREF राष्ट्रीय महासचिव कॉम सर्वजीत सिंह, कॉम राजेन्द्र प्रसाद पाल, महासचिव FANPSR, कॉम सुशील सिंह, कॉम मृतुन्जय भास्कर, कौशल चौरसिया, सरोज सिंह, चितरंजन, मदन कुमार, संजय यादव, इत्यादि उपस्थित रहे,
वाराणसी कार्यशाला में आसपास के रेलवे जोन के कैडर की संख्या में भागीदारी किए जिसमें ECR, NCR, WCR, NER, NR, RCF, DMW पटियाला, बनारस व रायबरेली उत्पादन इकाई से लोगों ने भागीदारी किया।

कल यानी 23 मई को बनारस रेल इंजन कारखाने में इंडियन रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन की राष्ट्रीय की बैठक और शाम को रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण व एन पी एस के खिलाफ आम सभा होंगी।

Railway Employee News के साथ यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *