गोरखपुर उत्तर प्रदेश में ईपीएस 95 पेंशन का बड़ा सम्मेलन संपन्न।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ईपीएस 95 राष्ट्रीय समिति के तत्वधान में राष्ट्रीय संघर्ष समिति गोरखपुर और बस्ती मंडल द्वारा संयुक्त रूप से विशाल विरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसमे NAC के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव डॉ0 राधा मोहन दास अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों सहित उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के भी पदाधिकारी बहुत बड़ी संख्या में इस विरोध जनसभा में शामिल हुए I सभा का आयोजन 7 सितंबर को गोकुल अतिथि भवन में किया गया जिसमें सभा के मुख्य अतिथि गोरखपुर से राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 राधा मोहन दास अग्रवाल रहेI

वही मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने सभा में स्पष्ट किया है कि जिन का पेंशन फंड में कोई अंशदान नहीं है उन्हें कई कई पेंशन और जिन्होंने पूरे सेवाकाल में अंशदान किया उन्हें औसतन 1171/- पेंशन दी जा रही है जबकि ईपीएफओ के पास पर्याप्त फंड है उसके ब्याज से ही पेंशन बढ़ाई जा सकती है I

मुख्य अतिथि डॉ0 राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि ₹1000 पेंशन देना पेंशनरों का उपहास करना है हमने इस विषय को राज्यसभा में पहले भी उठाया है, अगर सही आंकड़े दिए जाए तो हम पार्टी में उच्च स्तर पर इस विषय को उठाएंगेI वैसे इस सम्बन्ध में कार्रवाई चल रही है। कमांडर साहब ने पुनः स्पष्ट किया कि इसके आकड़े हर स्तर पर दिए जा चुके हैं और हम आपसे मुलाकात कर दोबारा दे देंगे I

सभा का आरंभ राष्ट्रीय, प्रांतीय और जोनल पदाधिकारियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं बैच लगाकर किया गया I मुख्य अतिथि का स्वागत राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों ने किया I सभा में वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि पेंशनरों की मांगे नहीं मांगी गई तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें I

सभा को सर्वश्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव, विलास पाटील मुख्य समन्वयक मुख्यालय बुलढाणा, एजाज उर रेहमान समन्वयक छत्तीसगढ़, श्री लक्ष्मी करवड़ी अध्यक्षा तेलंगाना , सत्य प्रकाश गोस्वामी उपाध्यक्ष उत्तराखंड के अतिरिक्त प्रांतीय और स्थानीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

वही प्रमुख रुप से सर्व श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष, सीपी सिंह प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष, राजशेखर नागर प्रांतीय महामंत्री, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, अवनी राय संगठन मंत्री जय रूप सिंह परिहार, कृपा शंकर शुक्ला, पी सी मिश्रा एवं पूरन सिंह शिव शंकर सिंह, आरएन द्विवेदी, उमाकांत सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष चौबे, फौजदार यादव, वी पी मिश्रा, वृंदावन शुक्ला, हनुमान सहाय, श्री कृष्ण श्रीवास्तव, जय प्रकाश दुबे, अनिल कुमार श्रीवास्तव ,राजेश पांडे, रामफेर उपाध्याय, सत्य प्रकाश दुबे,आर पी सिंह, बालमुकुंद मिश्रा, नासिर अली, जगदीश प्रसाद मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया I

सभा में समस्त आगंतुको को लंच पैकेट का वितरण किया गया I सभा के अंत में वरिष्ठ पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर धन्यवाद दिया गया I सभा में आशा से अधिक भीड़ हो जाने के कारण लोगों के बैठने की व्यवस्था हाल के बाहर भी करनी पड़ी I सभी वक्ताओं ने सभा में किए गए उत्तम प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया I

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *