17 सितम्बर को भोपाल में होंगा, ईपीएस 95 पेंशनर्स का प्रांतीय अधिवेशन।

Provincial convention of EPS 95 pensioners will be held in Bhopal on 17th September. ईपीएस 95 पेंशन में वृद्धि को लेकर NAC समिति 16 सितम्बर को भोपाल में अपनी केंद्रीय कार्यकारिणी NAC CWC की बैठक के साथ 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश ईपीएस 95 पेंशनर्स अधिवेशन कार्यक्रम भोपाल में करने जा रहे है। जहा पेंशनर्स की मांगो को लेकर बड़े निर्णय लिए जाने की सम्भावनाएं है।

दिनांक 16 व 17 सितंबर 2023 (शनिवार और रविवार) को भोपाल (मध्य प्रदेश) में NAC की 9 वी केंद्रीय कार्यकारिणी CWC की बैठक संपन्न होगी। मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशि भान सिंह भदोरिया और NAC मध्य प्रदेश /भोपाल टीम ने बैठक के आयोजन हेतु आग्रह किया है।

NAC CWC – कार्यकारी और कार्य समिति के सदस्यों (सभी माननीय राष्ट्रीय / क्षेत्रीय / राज्य स्तर के नेता यानी अध्यक्ष / उपाध्यक्ष / कार्यकारी अध्यक्ष / सचिव / संगठन सचिव / मुख्य समन्वयक / समन्वयक) से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 16.09.2023 को शाम 5.00 बजे तक बैठक में भाग लेंने हेतु भोपाल पहुंचे।

जिसके बाद 17 सितम्बर को दीपमाला पागरानी स्कूल, निर्मल नर्सरी, संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़, भोपाल (म.प्र.) में ईपीएस 95 पेंशनर्स का प्रांतीय अधिवेशन होंगा।

NAC CWC की बैठक में प्रमुख अजेंडा निम् होंगे।

  • CWC की बैठक में पिछली बैठक के बिन्दुओं की पुष्टि होंगी।
  • EPF कार्यालयों पर तालाबंदी / जेल भरो आंदोलन / रेल रोको आंदोलन इत्यादि की रणनीति बनेंगी।
  • ईपीएस 95 की मांगों को जल्द से जल्द मंजूर कराने के लिए रणनीति में बदलाव सहित अन्य मजबूत आंदोलन / निकट भविष्य की प्रभावी आंदोलनात्मक योजनाएँ तय करने की योजना बनेंगी।
  • हमारे संगठन को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए NAC सदस्यता को बढ़ाने हेतु उपाय किये जाएँगे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment