Ladli Bahana Yojana MP 2023 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली लक्ष्मी योजना-2 के बाद “लाडली बहना योजना” शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार 1 हजार रुपए प्रति महीना देगी। इस हिसाब से महिलाओ को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की घोषणा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा …
“आज नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा जी के पवित्र तट पर मैं कहना चाहता हूं कि अभी तक “लाडली लक्ष्मी योजना” थी, अब “लाड़ली बहना योजना” (Ladli Bahana Yojana) भी बनाई जाएगी। हमारी जो गरीब बहनें हैं, निम्न- मध्यम वर्ग की बहनें हैं, वे चाहे किसी भी जाति की हों, पंथ की हों, बहनें तो बहनें हैं। जो सामान्य वर्ग की हों, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति की हों, जनजाति हों, बहनों में कैसा भेद। ऐसी सभी बहनों को अब 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। हर साल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.”
- पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain
- PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले, पूरी जानकारी हिंदी में।
Ladli Bahana Yojana Kya hai लाड़ली बहना योजना क्या है।
दरअसल लाड़ली बहाना योजना प्रदेश की महिलाओ को शसक्त बनाने की दिशा में सरकार का एक कदम है। इससे पहले लाड़ली लक्ष्मी जैसे योजनाओ से महिलाओ को मदद मिल रही है अब सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की घोषणा की है। जिसके तहत प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार 1 हजार रुपए महीना देगी। इस हिसाब से महिलाओ को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
दरअसल प्रदेश की बहनो को आर्थिक रूप से पैसों के लिए परेशान होना पड़ता है। ऐसे में मध्प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए एक बड़ी उपलब्धी देते हुए उन्हे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बड़ी योजना लेकर आ रहे है। इससे प्रदेश की लाखो बहनो को लाभ मिलेगा और उन्हे अब पैसों के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।
अब होशंगाबाद स्टेशन का नाम भी नर्मदापुरम होंगा।
नर्मदा जयंती के दिन रेलवे ने नर्मदापुरम शहर के स्टेशन का नाम होशंगाबाद से बदलकर नर्मदापुरम करने का आदेश जारी किया। इस बदलाव के बाद अब मुगल शासक हुशंगशाह गौरी के दौर से चला आ रहा होशंगाबाद नाम अब अतीत बन जाएगा। जल्द ही होशंगाबाद रेलवे स्टेशन को नर्मदापुरम के नाम से जाना जायेंगा।
यह भी पढ़े :