अतिथि शिक्षकों को मिली अनेकों सौगातें, दोगुना हुआ वेतन और 50% आरक्षण

Atithi Shikshak Latest News MP 2023 : मध्यप्रदेश के तक़रीबन 67910 अतिथि शिक्षकों के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगाते दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षक महापंचायत में बड़ा ऐलान करते हुए अतिथि शिक्षकों की वेतन को दोगुना कर दिया साथ ही आने वाली शिक्षक भर्ती में भी उन्हें अब 25% की जगह 50% के आरक्षण देने की घोषणा की।

साथ ही अतिथि शिक्षकों की वेतन में वर्ग – 1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय, वर्ग – 2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार और वर्ग – 3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार रुपये की मंथली सैलरी देने का प्रावधान समेत 10 बड़ी घोषणाएँ की है।

Atithi Shikshak Latest News MP 2023

मुख्यमत्रीं श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई घोषणाएँ निम्न है।

  1. अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी।
  2. अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि।
  3. वर्ग -1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय।
  4. वर्ग -2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय।
  5. वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मैंडी मिलेगा।
  6. अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पुरे एक साल का होगा।
  7. शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25 % की जगह 50 % आरक्षण मिलेगा।
  8. उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
  9. महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
  10. पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।
Atithi Shikshak Latest News MP 2023

यह भी पढ़े :

Leave a Comment