ईपीएस 95 पेंशनर्स का राज्य स्तरीय सम्मेलन 25 को चित्तौड़गढ़ राजस्थान में।

ईपीएस 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को नेहरू गार्डन में उपाध्यक्ष रिरिराज वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नाहरगढ़ ने बताया की राष्ट्रिय संघर्ष समिति ईपीएस 95 पेंशनर्स का राज्य स्तरीय सम्मेलन 25 दिसम्बर को को चित्तौड़गढ़ राजस्थान में होने जा रहा है। यह अधिवेशन सेती स्थित देवनारायण मंदिर में सुबह 10:30 बजे से होगा।

अधिवेशन में राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रिय मुख्य सलाहकार पि एन पाटिल, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोभा आरएस, संघठन सचिव सरिता नारखेडे, तथा चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी आदि सभा को सम्बोधित करेंगे।

न्यूनतम पेंशन में वृद्धि और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर होंगी चर्चा।

अवगत हो की राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) लगातार ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7,500 /- उसपर मंहगाई भत्ता और सभी पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा के लिए संघर्षरत है। पेंशनर्स ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेट भी दिया है यदि सरकार ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगे नहीं मानती है तो पेंशनर्स एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

वही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद भी सरकार या EPFO की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण ईपीएस 95 पेंशनधारक दर-दर भटक रहे है ऐसे में जल्द से जल्द ईपीएस 95 धारको को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार लाभ दिलाने के लिए रणनीति बनाई जांयेंगी।

ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगे निम्नमुसार है –

  • ईपीएफ पेंशनभोगी को न्यूनतम पेंशन 7500/- रुपये प्रति महीने साथ में मंहगाई भत्ता मिले।
  • पेंशनर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हायर पेंशन का लाभ दिया जाये।
  • ईपीएस 95 पेंशनर्स और परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाये।
  • जिन पेंशनर्स को योजना में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें योजना में शामिल किया जाये या उन्हें न्यूनतम पेंशन 5000/- रुपये प्रति माह दिया जाये।

बैठक में सुरेंद्र जोशी, बाली देवी, तेज संकर, अरुण बाबर, दिनेश जैन, शिव सिंह, गुट्टू सिंह, भारत सिंह चौहान, निर्भय जोशी, आदि कई पेंशनर्स मौजूद थे।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment