EPS 95 pension hike request to BJP President J.P. Nadda : दिनांक 15.10.2023 को जलगाँव, जामोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. संजय श्रीराम कुटे जी ने ईपीएस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा जी को एक पत्र लिखा है जिसमे महाराष्ट्र के 12 लाख ईपीएस 95 पेंशनधारक समेत देश के 72 लाख ईपीएस 95 पेंशनधारको की पेंशन में वृद्धि के लिए निवेदन किया है।
पत्र में विषय दिया है – EPS95 पेंशन धारको की समस्याओं का समाधान कर उन्हें न्याय दिलाने हेतु।
महोदय,
सादर है की देश में कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1995 (EPS95) के पेंशनर्स की संख्या लगभग 72 लाख है और हमारे राज्य महाराष्ट्र में 12 लाख से भी अधिक है, इन पेंशनर्स ने अपनी सेवा अवधि के दौरान सरकार के नियमानुसार पेंशन कोष में अंशदान किया है। आज उन्हें वास्तविक पेंशन मात्र 460 से 3000 /-रुपये मिलती है। इतनी कम पेंशन में पति -पत्नी का गुजारा करना संभव नहीं है।
पिछले 7 वर्षो से ये पेंशनर्स लगातार विभिन्न तरीको से सरकार को अपनी मांगो को प्रस्तुत कर रहे है। NAC (राष्ट्रीय संघर्ष समिति) संगठन के पेंशनर्स हमारे जिले बुलढाणा में पिछले 1757 दिनों से श्रृंखला अनशन, संगठन के मुख्यालय महाराष्ट्र में कर रहे है। हमारे देश के लोकप्रिय व प्रतिभाशाली मा. प्रधानमंत्री जी ने दिनांक 04 मार्च 2020 व 05.08.2021 को राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की थी व उन्हें आश्वासन भी दिया था। तब से यह EPS95 पेंशनर्स न्याय की प्रतीक्षा कर रहे है।
निवेदन है की आपके स्तर पर NAC संगठन के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करके इन EPS95 पेंशनर्स को न्याय दिलाने की कृपा करे, जिससे यह की अनशन भी समाप्त हो सके।
इस तरह का एक पत्र दिनांक 15.10.2023 को जलगाँव, जामोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. संजय श्रीराम कुटे जी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा जी को लिखा है।
यह भी पढ़े :