NAC NEWS सांसद नवनीत राणा व डॉ. अनिल बोंडे से मिले, अशोक राऊत

EPS 95 NAC NEWS : ईपीएस 95 पेंशनर्स की शुभ चिंतक मा. श्रीमती नवनीत जी राणा सांसद (लोकसभा) अमरावती व मा. डॉक्टर अनिल जी बोंडे, सांसद (राज्यसभा) से NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी ने की NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ विशेष मुलाकात की।

पिछले 7 वर्षों से संघर्ष कर रहे EPS पेंशनर्स में शासन/प्रशासन के प्रति व्याप्त रोष व तथ्यों को देखते हुए सरकार अविलंब पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करें, यह निवेदन करते हुए , NAC चीफ ने दिनांक 7.12.2023 को चलो दिल्ली रामलीला मैदान व दिनांक 08.12.2023 से जंतर मंतर दिल्ली में प्रांतवार क्रमिक अनशन की जानकारी भी दोनों सांसद महोदयों को दी।

ईपीएस 95 पेंशन में वृद्धि के लिए मिला आश्वासन

ईपीएस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर दोनो सांसद महोदयों ने उनके स्तर से पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।

ज्ञातव्य हो कि माननीय श्रममंत्री भूपेंदर यादव जी जब महाराष्ट्र के दौरे पर बुलढाना जिले के खामगांव शहर में आए थे व NAC चीफ के साथ आए सैकड़ों EPS पेंशनर्स के साथ माननीय श्रम मंत्री जी ने जब बैठक व चर्चा की थी तब उस बैठक में माननीय सांसद डॉ. श्री अनिल बोंडे जी की विशेष उपस्थिति रही थी।

आज की इस विशेष मुलाकात में NAC मुख्यालय बुलढाना टीम सहित माननीय इंजी.श्री एच बी ठाकरे जी (सेवा निवृत मुख्य अभियंता तथा अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ), इंजी.श्री जीवन सदार भूतपूर्व अध्यक्ष SEA, NAC के राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार एड./इंजी.श्री कविश डांगे, महाराष्ट्र के प्रांतीय सचिव श्री अशोक टेंभरे, श्री विजय बुटोलिया, श्री बी बी पाटिल, श्री रंधे व श्री शिवशंकर कलोरे आदि NAC नेताओं की उपस्थिति रही।

NAC NEWS : अमरावती जिले के EPS 95 पेंशनर्स महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।

जिसके बाद अमरावती जिले के EPS 95 पेंशनर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे, NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी की मुख्यालय के प्रतिनिधि मंडल के साथ विशेष विशेष उपस्थिति रही।

मिनिमम पेंशन वृद्धि, हायर पेंशन, पेंशनर्स का चरम सीमा पर रोष व दिनांक 7.12.2023 को चलो दिल्ली रामलीला मैदान व दिनांक 08.12.2023 से जंतर मंतर दिल्ली में प्रांतवार क्रमिक अनशन पर हुई विशेष चर्चा /विचार विमर्श हुआ।

इस बैठक में माननीय इंजी.श्री एच बी ठाकरे जी (सेवा निवृत मुख्य अभियंता तथा अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ) की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष उपस्थिति व विशेष मार्गदर्शन किया।

इंजी.श्री जीवन सदार भूतपूर्व अध्यक्ष SEA, NAC के राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार एड./इंजी.श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय संगठन सचिव (महिला फ्रंट) सौ.सरिता नारखेड़े,महाराष्ट्र के प्रांतीय सचिव श्री अशोक टेंभरे आदि नेताओं ने किया मार्गदर्शन।

दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने में अमरावती जिले की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व कम से कम जिले से 1000 से अधिक पेंशनर्स की उपस्थिति का हुआ संकल्प।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment