EPS 95 पेंशनर्स ने सरकार को दिया एक महीने का अल्टीमेट।

EPS 95 Pension Increase Latest News In Hindi : ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की प्रांतीय सभा चारबाग बस स्टेशन, लखनऊ में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आर एस गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने अनेक मंडलों से पदाधिकारियों के मीटिंग में न आने पर आपत्ति व्यक्त की। और ईपीएस 95 पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगे जल्द मंजूर करने के लिए सरकार को एक महीने का अल्टीमेट दिया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हुई चर्चा।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अधिकांश पेंशनरों को न्याय नहीं मिला है, जो लाभान्वित हुए है उनके लिए सरकार ने कोई दिशा निर्देश नही जारी किये है। न्यूनतम पेंशन रू 7500 महीना, मंहगाई भत्ता व मुफ्त चिकित्सा सुविधा की माँग पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। इसलिए सड़कों पर प्रदर्शन की जरूरत है साथ ही उ प्र में एक बड़ा सम्मेलन होना चाहिए।

EPS 95 Pension Increase के लिए बड़े निर्णय लिए।

प्रांतीय सभा में प्रदेश, मंडल एवं अनेक जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया, बैंगलोर में 1-2 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णयों से, श्री सुभाष चौबे और रघुनन्दन सिंह द्वारा अवगत कराया गया, दोनों को माला पहना कर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी व राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेताओ ने सरकार को मांगे पूरी करने के लिए एक माह का समय दिया है उसके बाद देशभर में बड़ा प्रदर्शन होगा। अपने उदबोधन में पेंशनरों को संगठित होने और सदस्यता बढ़ाने को कहा ।

सभा में मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर ने सभा का संचालन करते हुए बताया कि देशभर में सभी सांसदों को ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया था इसलिए लोकसभा और राज्यसभा में रोज ईपीएस-95 पेंशन का मुद्दा रोज उठ रहा है।

सभा को सर्वश्री पीके श्रीवास्तव, गिरेन्द्र सिंह, कृपाशंकर शुक्ला, बदन सिंह, राजेश तिवारी, कुशल पाल सिंह ,अशोक बाजपेयी, वी पी मिश्रा, आरएन द्विवेदी, उमाकांत सिंह, हरिश्चंद्र चंद्र त्रिपाठी, शमशुल हसन सिद्दीकी, आर के द्विवेदी, आर पी तिवारी, ओ पी शर्मा, फौजदार यादव, मो० अली, आरके मिश्रा, जय शंकर राय,,विजय सिंह,चंद्र शेखर पांडे, मो शमीम, श्रीमती गीता वर्मा, सुनीता सोनकर आदि ने संबोधित किया I

यह भी पढ़े –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *