हाल ही में आये सुर्प्रीम कोर्ट के 04.11.2022 के फैसले को लेकर EPFO ने हायर पेंशन सर्कुलर जारी कर दिया है। लेकिन इस सर्कुलर में कही गई बातो से ईपीएस 95 पेंशनर्स सहमत नहीं है। जिसे लेकर राष्ट्रिय संघर्ष समिति (एनएसी) ने 10 जनवरी को सभी ईपीएफओ कार्यालयों पर आंदोलन करने का ऐलान किया है।
समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने कहा की आप सभि को ज्ञान है की कर्मचारी भविष्य निधी संघटन नई दिल्ली, इन्होंने 29 दिसंबर 2022 को उच्चतम न्यायालय के निर्णय की अमलबजावणी करने के लिए विज्ञापन/पत्र जारी किया। इस पत्र से पेन्शनर्स को कतई फायदा होने वाला नहीं है। किसी को भी ज्यादा पेंशन मिलने वाली नहीं है।
राष्ट्रीय संघर्ष समिती ने ऐसा निर्णय लिया है EPFO हायर पेंशन सर्कुलर के विरोध में 10 जनवरी 2023 को “काली पट्टी” लगाकर आपके के नजदीक जो भी “कर्मचारी भविष्य निधी संघटन” का कार्यालय हो वहा ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित/ इकठे होकर दिनांक 29 दिसंबर 2022 के पत्र का निषेध करना है। सभी पेंशनरों को नम्रतापूर्वक प्रार्थना है की निचे दिए गए आदेश का पालन किजीय …
- सुबह 10 से 11 बजे के बीच मे सभी पेन्शनर्स नजदीकी कर्मचारी भविष्य निधी संघटन के कार्यालय के सामने जमा होना है।
- सभी पेंशनर ने काली फित लगाकर कार्यालय के सामने हाजीर होकर द्वार सभा लेनी है ।
- द्वारसभा समाप्त होने के बाद दिनांक 29.12. 2022 के पत्र की होली करना है । (उसे जलाना है)
- उसे जलाने के बाद क्षेत्रीय आयुक्त को या संबंधित अधिकारी हो मिलकर राष्ट्रीय संघर्ष समितीने जो पत्र केंद्र शासन को तथा कर्मचारी भविष्य निधी संघटन को जारी किया है, उसकी सत्यप्रत उन्हें सौपकर/देकर कर्मचारी भविष्य निधी संघटन नई दिल्ली को भेजने का अग्रह करना है ।
- सभी पदाधिकारी को नम्र निवेदन है व्यक्तिगत स्तर पर कर्मचारी भविष्य निधी संगठन नई दिल्ली को सभी पेंशनर ने तकते में दी गई सूचना उन के हस्ताक्षर से भरकर जो भी पत्र प्राप्त होते है उसे नजदीकी कार्यालय में देकर नई दिल्ली कार्यालय में भेजने की विनंती नजदीकी कार्यालय के अधिकारी को करना है । तकता इस पत्र के साथ जोडा गया है ।
- सभी पदाधिकारी को नम्र निवेदन है की दिनांक 10 जनवरी 2023 को जो कार्यवाही राष्ट्रीय संघर्ष समिति के स्तर पर हो रही है उसकी सूचना नजदीकी भविष्य निधी संगठन कार्यालय एवम् पोलीस स्टेशन को पहले ही, आगाऊ स्वरूप मे देनी है ताकी उनको भी बंदोबस्त करना है वह कर सके।
- जादा से जादा से संख्या में नजदीकी कार्यालय में ज्मा होने कृपा करे !
इस विषय में लिखित सूचना समिति की ओर से श्रम मंत्रालय को दी गई है और एनएसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने एक वीडियो के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी है जिसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है।
यह भी पढ़े –