दोस्तों यदि आप एक संघठित क्षेत्र के कामगार है तो आपका भी आपके वेतन से पीएफ का पैसा जरूर काटता होगा। ऐसे में आपके मन में भी यह जिज्ञासा होंगी, की आप यह कैसे पता कर पाए, की पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है (pf ka paisa kaise check karte hain) तो आज की इस पोस्ट में हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बतायेंगे, जिनसे आप अपने पीएफ का पैसा आसानी से चेक कर पाएंगे।
PF Kya Hota Hai In Hindi पीएफ क्या होता है ?
दोस्तों पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain यह जानने से पहले हम जान लेते है की आखिर यह पीएफ होता क्या है ?
असल में EPFO संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओ का संचालय करने वाली एक संस्था है जिसे पीएफ (PF), ईपीएफ (EPF), और EPFO नामो से जाना जाता है।
पीएफ (PF) या EPFO की शुरुआत 1952 से हुई थी। इसे pf act 1952 भी कहा जाता है। जब पीएफ के नियमो की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के भविष्य के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का संचालन करना और कर्मचारियों को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की कोशिश करना है। जिसमे वर्तमान में धन संरक्षित करना, पेंशन और जीवन सुरक्षा बिमा जैसे योजनाए भी शामिल है।
Related Post :
- PF kya hota hai hindi पीएफ क्या होता है ? पीएफ कितना कटता है ?
- PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले, पूरी जानकारी हिंदी में।
- e shram card in hindi ई श्रम कार्ड योजना क्या है। जानिए पूरी जानकारी
PF kitna katta hai पीएफ कितना काटता है ?
ईपीएफओ (EPFO) के नियमानुसार ऐसे सभी कंपनी, संस्था और ऑर्गेनाइजेशन जिनमे 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है। EPFO के अंतर्गत आते है। ऐसे कर्मचारियों को अपने वेतन (बेसिक और डीए) से 12% पैसा पीएफ में जमा करवाना होता है। और इतना ही 12% उस कम्पनी के द्वारा कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा किये जाते है। जिसमे से 8.33% पैसा कर्मचारी के EPF खाते में जमा होते है और शेष 3.67% पैसे कर्मचारी के EPS (employee pension scheme) के रूप में जमा होते है। इस तरह से कर्मचारी की वेतन का 12% हिस्सा कर्मचारी को पीएफ (PF) में जमा करवाना होता है। अर्थात कर्मचारी की वेतन (बेसिक और डीए) से 12% पीएफ काटता है।
PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ?
अब आपको समझ आ गया होंगा की पीएफ क्या होता है (PF kitna katta hai) और PF kitna katta hai पीएफ कितना काटता है ? आइये अब हम जान लेते है की यदि आप पीएफ का पैसा कितना जमा हुआ है यानि की पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप किन-किन तरीको से अपने पीएफ का पैसा चेक कर सकते हो।
दोस्तों पीएफ का पैसा चेक करने के आपके पास चार तरीके है। आइये बारी-बारी से इन चार तरीको से पीएफ का पैसा चेक करना जानते है।
- PF Balance Check Miss Call Number
- PF Balance Check With SMS
- PF Balance Check With UAN Number Passbook
- PF Balance Check Using Umang App
PF Balance Check Miss Call Number पीएफ टोल फ्री नंबर से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे।
आप अपने पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? (PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain) यह जानना चाहते है तो इसका सबसे आसान तरीका है PF Balance Check Miss Call Number पीएफ टोल फ्री नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करना। EPFO की ओर से सभी पीएफ खाताधारकों के लिए एक toll-free नंबर जारी किया है जिसपर मिस्स्कॉल (miscall) देकर आप अपने पीएफ का पैसा कितना जमा हुआ है। यानि की पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते है। यह epfo toll-free नंबर 01122901406 है।
यहाँ आपको कुछ बाते ध्यान रखनी चाहिए। आप केवल EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल से ही पीएफ का पैसा चेक कर सकते है। ऊपर दिए गए नंबर पर आप ईपीएफओ में दिए गए नंबर से जैसे ही मिस्डकॉल देते है आपका कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता है। और कुछ ही समय में आपके मोबाइल पर आपके पीएफ बैलेंस, यूएएन नंबर आदि की जानकारी आपको मिल जाती है।
PF Balance Check With SMS मोबाइल से एसएमएस भेजकर पीएफ का बैलेंस चेक करना।
अगर आप अपने पीएफ बैलेंस PF Balance को मिस्ड-कॉल के बजाय एसएमएस के जरिए चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज करना है।
यहाँ आपको ध्यान देना है कि आप अपनी भाषा में भी मैसेज प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको UAN के बाद कोड लिखना होगा। हिंदी में जानकारी के लिए EPFOHO UAN HIN, गुजराती के लिए GUJ, पंजाबी के लिए PUN, कन्नड़ के लिए KAN, मराठी के लिए MAR, तमिल के लिए TAM, तेलुगु के लिए TEL, बंगाली के लिए BEN और मलयालम के लिए MAL टाइ्प करना होगा।
उदाहरण के लिए हिंदी में बैलेंस की जानकारी चाहिए तो आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। एसएमएस सेंड होते ही आपको आपके रजिस्टर नंबर पर बैलेंस के साथ एक मैसेज मिल जाएगा। जिसमे आपको बता दिया जायेंगा की आपके पीएफ खाते में कितने पैसे है।
PF Balance Check With UAN Number Passbook पीएफ पासबुक के जरिये पीएफ बैलेंस चेक करना।
पासबुक के माध्यम से आप अपना पीएफ बैलेंस देखना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
- सबसे पहले आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद, अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें।
- लॉग-इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा, जिसमे से अपनी मेंमब आई़़डी को चुनना होगा।
- अब आपके सामने Download और View Passbook दो ऑप्शन्स आएंगे, आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। और बैंक पासबुक की तरह अपनी पीएफ पासबुक भी देख सकते है।
PF Balance Check Using Umang App उमंग एप्प से पीएफ बैलेंस चेक करना।
- सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप को ओपन कीजिए। इसके बाद आपको आपको EPFO पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप EPFO पर क्लिक करेंगे, आपको इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस के नीचे कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, बैलेंस चेक करने के लिए आपको View Passbook पर क्लिक करना है।
- अब आपको UAN Number डालना होगा, नंबर डालने के बाद आपको GET OTP पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी मिलेगा, ओटीपी डालकर सबमिट कर दें।
- अब आपके सामने पासबुक आ जाएगी, आपने जितनी कंपनियों में काम किया उन सभी की पासबुक आपको यहां पर दिखाई देगी। पासबुक पर क्लिक करें और बस बैलेंस आपके सामने, आपको दिखाई देंगा।
यह भी पढ़े :